Homeरायगढ़आयोजन : सामारूमा मे आयोजित गौवर्धन पूजा में पहुंचे सांसद राधेश्याम...झेरिया यादव...

आयोजन : सामारूमा मे आयोजित गौवर्धन पूजा में पहुंचे सांसद राधेश्याम…झेरिया यादव समाज का सामाजिक अनुष्ठान..

क्रान्तिकारी न्यूज़ 24 अक्टूबर

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज रायगढ़ के अंतर्गत तमनार तहसील के ग्राम – सामारुमा केंद्र में झेरिया यादव समाज के द्वारा बहुत ही भव्य और अलौकिक वातावरण में पूरा कार्यक्रम हो रहा है । बुधवार को प्रातः विशाल कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ और यज्ञ पुरोहित श्रद्धेय विश्वाभंर प्रसाद मिश्रा जी के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्री राधे कृष्णा जी को आसनस्थ कर संपूर्ण विधि अनुसार अनुष्ठान संपन्न किया जा रहा है तथा इस संपूर्ण कार्यक्रम में सभी तहसील के सामाजिक बंधुओं और माताओं – बहनों के साथ गणमान्य नागरिक के उपस्थिति में भव्य आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया जी के साथ जिला पंचायत सदस्य चौधरी जी , ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती ज्योति सिदार तथा उप-सरपंच द्वारिका सिंह ठाकुर जी व वीडी सी व अन्य जन प्रतिनिधियों का भी आगमन हुआ एवं माननीय सांसद महोदय जी निर्धारित समय के पूर्व संध्या 7.15 में आगमन हुआ तथा सामारुमा केंद्र व तहसील तमनार , लैलूंगा , घरघोड़ा , रायगढ़ , पुसौर के उपस्थित तहसील व केंद्र पदाधिकारी के द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया , तत्पश्चात् आरती में शामिल होकर सभी के बीच में समाज को संबोधित किया और इस धार्मिक सामाजिक आयोजन के लिए सराहा गया एवं आंगतुक अतिथियों के प्रस्थान पश्चात् एवं रात्रि कालीन भजन संकीर्तन के अनवरत अविरल धारा के साथ जागरण कर प्रातः दिनांक 23/10/25 गुरूवार को हवन पूजन पूर्णाहुति होना है तथा महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया जाना है , इस संपूर्ण कार्यक्रम के विशेष मार्गदर्शन आदरणीय पंचराम यादव जी जिला अध्यक्ष व अनिल यादव जी जिला उपाध्यक्ष , शिवप्रसाद यादव जिला कोषाध्यक्ष जी एवं गिरजा शंकर यादव जी प्रदेश उपाध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ के साथ अंत्यंत सराहनीय रहा तथा जिला संरक्षक लक्ष्मी प्रसाद यादव जी , सामारूमा सचिव व तहसील उपसंरक्षक जागेश्वर यादव जी , तहसील संरक्षक तमनार सेवक राम यादव जी , तहसील अध्यक्ष घरघोड़ा सिरधारी यादव जी , तहसील अध्यक्ष लैलूंगा सीताराम यादव जी , तहसील अध्यक्ष पुसौर धीरज यादव जी आलेख यादव जी , पुरुषोत्तम यादव जी , तहसील अध्यक्ष रायगढ़ द्रुपद यादव जी , बाबूलाल यादव जी , महेंद्र यादव जी तहसील सचिव रायगढ़ , तहसील अध्यक्ष तमनार आकाश यादव जी , तहसील सचिव सुनील यादव जी , रायगढ़ नगर कार्यकारिणी से सोनू यादव , गोविंद यादव , खोपेंद यादव , राजू यादव , मोनू यादव , नितिन यादव पुसौर , हीरा यादव पुसौर , वीरू यादव पुसौर , तेतला केंद्र अध्यक्ष रामकुमार यादव जी , मोहित राम यादव पतरापाली केंद्र अध्यक्ष , रामेश्वर यादव कोषाध्यक्ष पतरापाली , पतरापाली केंद्र कार्यकारिणी समस्त तथा युवा नेता संतोष यादव जी कचकोबा , सामारुमा के केंद्र अध्यक्ष सत्यनारायण यादव जी व समस्त सामारुमा के यादव बंधुओं व सदस्य इत्यादि तथा आज के इस कार्यक्रम में जिला रायगढ़ के तथा समस्त तहसील अध्यक्ष व केंद्र अध्यक्ष और पदाधिकारियों के उपस्थिति के लिए आयोजन समिति सामारुमा केंद्र व तमनार तहसील के पदाधिकारी के साथ सभी कार्यकर्ताओं को हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ , जिनके सहयोग से श्री गौवर्धन पूजा के सामाजिक अनुष्ठान में आर्थिक व मानसिक व शारीरिक सहयोग प्राप्त हुआ ।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read