Homeरायगढ़कार्यवाही : चार शराब तस्कर गिरफ्तार, 29 लीटर अवैध महुआ शराब और...

कार्यवाही : चार शराब तस्कर गिरफ्तार, 29 लीटर अवैध महुआ शराब और दो मोटर सायकल जप्त….. पढ़िए पूरी खबर….

रायगढ़, 19 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में चक्रधरनगर पुलिस ने शराब तस्करी पर बैक टू बैक कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 29 लीटर महुआ शराब और दो मोटर सायकल जप्त की है। दोनों ही कार्रवाइयों में पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ा। पहली कार्रवाई ग्राम बरलिया बस्ती मंच के पास की गई, जहां मोटर सायकल क्रमांक CG 13 AL 3751 को रोककर तलाशी लेने पर चालक चंद्रिका सारथी पिता समारू सारथी (26 वर्ष) एवं पीछे बैठे सालिक राम सिदार पिता संतु लाल सिदार (40 वर्ष), दोनों निवासी बरलिया, के कब्जे से दो जरीकेन में 10-10 लीटर और एक पेप्सी बोतल में दो लीटर सहित कुल 22 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई। दोनों आरोपियों ने शराब को बिक्री के लिए ले जाना बताया, जिस पर हीरो HF DELUX मोटर सायकल और शराब जप्त कर उन्हें थाना लाया गया।

दूसरी कार्रवाई विजयपुर चौक के पास की गई, जहां प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक CG 13 BE 1306 में सवार शांत कुमार मिंज पिता अंजोरी मिंज (40 वर्ष) एवं नीलावती मांझी पति पुनीराम मांझी (35 वर्ष), दोनों निवासी गोपालपुर कोरियादादर, को पकड़ा गया। तलाशी में इनके पास एक प्लास्टिक बोरी में रखे पारदर्शी पन्नी से करीब 7 लीटर महुआ शराब, कीमत लगभग 1400 रुपये, मिली जिसे बिक्री हेतु रखा गया था। दोनों मामलों में आरोपियों के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 463/2025 और 464/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रवि साय पैंकरा, समुंद रनकर, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, मीनकेतन पटेल, नारायण राठिया एवं महिला आरक्षक दोरोथिया किंडो की सक्रिय भूमिका रही।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read