Homeजशपुरबस ड्राइवर का खतरनाक कारनामा : यात्रियों से भरी बस को पुलिया...

बस ड्राइवर का खतरनाक कारनामा : यात्रियों से भरी बस को पुलिया के ऊपर से बह रहे तेज पानी की धार के बीच से निकाला

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
जशपुर। जिले के कई सोशल मीडिया ग्रुप में एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक यात्री बस ने कई यात्रियों की जान को खतरे में डाल कर पुलिया के ऊपर से बह रहे पानी के बीच से यात्रियों से भरी बस को पार कर रहा है।

ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर सन्ना मार्ग पर बस चालक की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा ही सकता था। क्योंकि ईब नदी के पानी से भरी सड़क पर बस को पार किया गया, जिसमें कई दर्जन यात्री सवार थे। बस ड्राइवर की यह लापरवाही गंभीर हादसे का कारण बन सकती थी। ऐसे कारनामे में यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई। सन्ना जशपुर मार्ग पर सोनक्यारी के पास की स्थिति और भी चिंताजनक है, जहां लगातार जल भराव हो रहा है। वीडियो के माध्यम से बस चालक की लापरवाही सामने आई है। अब देखना यह होगा कि वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है ?

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read