
नवरात्र में रेलयात्रियों व देवी भक्तों को मिलेगी राहत, कुछ ने कैंसल कर दी थी टिकटें
क्रांतिकारी संकेत न्यूज
रायगढ़। नवरात्र में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 26 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया था. लेकिन अब उसमें से फिर कुछ ट्रेनों को चलाने का फैसला रेलवे ने किया है. लेकिन इसमें वो यात्री परेशान होंगे जिन्होंने ट्रेने रद्द होने के फैसले के बाद अपनी टिकटें कैंसल करवा दी थी।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बिलासपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोडऩे के लिए यार्ड रिमोडलिंग का कार्य किया जाना है. इस कार्य के लिए 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर’ 2024 तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा, जिसके फलस्वरूप इस मार्ग की कुछ एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीरसिंहपुर स्टेशन यार्ड मॉडिफिक़ेशन कार्य के दौरान रद्द की गई कुछ ट्रेनों के 01 ट्रिप को रिस्टोर किया गया है, पूर्व में रद्द की गई बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 11 व 12 अक्टूबर को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी। पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी। पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी। पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर 11 अक्टूबर को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।इसी तरह अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल, दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस, दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल, कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल 10, 11, 12 अक्टूबर को अपने निर्धारित समय पर चलेगी।