Homeरायगढ़ये गोकुलधाम नहीं, नरकधाम है…प्लाट लेकर पछता रहे कॉलोनीवासी, डेंगू, मलेरिया बीमारी...

ये गोकुलधाम नहीं, नरकधाम है…प्लाट लेकर पछता रहे कॉलोनीवासी, डेंगू, मलेरिया बीमारी फैलने की आशंका

बिल्डर ने दिखाया था बाउंड्रीवाल, गार्डन, पक्की सडक़ का सब्जबाग, निकासी का साधन नहीं होने से प्लाट व सड़क पर भरा पानी

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
रायगढ़। बड़े रामपुर वार्ड क्रमांक 8 स्थित गोकुलधाम में रहने वालों को बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। बिल्डर ने बाउंड्रीवाल, गार्डन, पक्की सडक़ सहित अन्य सभी सुविधाओं को सब्जबाग दिखाकर लोगों को प्लाट बेचे थे, लेकिन अब स्थिति यह है कि कालोनी की सडक़ों व प्लाट पर गंदा पानी भरा रहता है। न तो बाउंड्रीवाल बनी और न गार्डन। अब यहां प्लाट लेने वाले पछता रहे हैं। उन्होंने अपनी समस्याओं से निगम आयुक्त व एसडीएम को अवगत कराते हुए बिल्डर पर कार्रवाई करने व कालोनी में अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने की गुहार लगाई है।

निगम आयुक्त व एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कालोनी वासियों ने बताया है कि गोकुल धाम कॉलोनी बड़े रामपुर वार्ड क्रमांक 08 में स्थित है, जहाँ अनेक लोगों ने प्लाट खरीदे हैं और मकान बनवा रहे हैं। प्लांट बेचते समय बिल्डर प्रवीण अग्रवाल ने कॉलोनी के चारों तरफ बाउंड्रीवाल, दो गार्डन, विद्युत व्यवस्था, मंदिर, पक्की सडक़, नाली, पानी की सुविधा देने की बात की थी, लेकिन वर्तमान में कॉलोनी में किसी भी कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है। न ही बारिश के पानी के निकासी हेतु नाली बनवाई गई है जिससे प्लाट एवं सडक़ पर पानी भर जाने के कारण मकान बनवाना भी संभव नहीं हो रहा है। इस संबंध में कॉलोनीवासियों ने बिल्डर से कई बार चर्चा की, लेकिन बिल्डर ने किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया और मेरा काम नहीं है कहकर सारी जिम्मेदारी निगम पर मढ़ दी। कॉलोनीवासियों ने निगम आयुक्त व एसडीएम से अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करवाने व बिल्डर पर कार्रवाई की मांग की है।

डेंगू, मलेरिया बीमारी फैलने की आशंका
कालोनीवासियों का कहना है कि वर्तमान में कॉलोनी में बारिश के पानी की निकासी के लिए किसी प्रकार की सुविधा नहीं है जिससे बारिश का पानी हफ्तों सडक़ व प्लाट पर जमा रहता है। जिससे की डेंगू, मलेरिया जैसे बीमारियों फैलने का भय बना रहता है। इसी तरह अन्य मूलभूत सुविधाएं संबंधी कार्य अपूर्ण है। इस कालोनी को निगम को हस्तांतरित भी नहीं किया गया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read