Homeरायगढ़शुष्क दिवस पर चक्रधरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख की शराब...

शुष्क दिवस पर चक्रधरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख की शराब और वाहन जब्त

मुखबिर की सूचना पर ओडिशा से शराब ला रहे आरोपी को पकड़ा

रायगढ़। 02 अक्टूबर के शुष्क दिवस को ध्यान में रखते हुए रायगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन पर बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना चक्रधरनगर के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर ने अवैध शराब की बिक्री और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की।

मंगलवार की शाम थाना प्रभारी चक्रधरनगर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति वैन्यू कार सीजी 13 एएन 6101 में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर एकताल रोड से मेडिकल कॉलेज रायगढ़ की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी के निर्देश दिए और स्वयं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एमसीएच अस्पताल के आगे मेन रोड पर वैन्यू कार को रोका गया। वाहन चालक ने अपना नाम विवेक महंत (पिता स्व. बाबा दास महंत, उम्र 25 वर्ष, निवासी रेलवे बंगलापारा, दशरथ पान ठेला, थाना सिटी कोतवाली, जिला रायगढ़) बताया। पुलिस टीम ने गवाहों के समक्ष वाहन की तलाशी ली, जिसमें खाकी रंग के 03 कार्टूनों में 96 पाव मैक्डावेल नंबर 01 अंग्रेजी शराब और 12 बोतल किंगफिशर बियर (जिस पर ‘फार सेल ओनली ओडिशा’ लिखा हुआ) बरामद की गई। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी विवेक महंत अवैध रूप से शराब की बिक्री के लिए इसे परिवहन कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 25.08 लीटर शराब (कुल मूल्य 19,080 रुपये) और वैन्यू कार (कीमत लगभग 9 लाख रुपये) जब्त की। इस तरह कुल 9,19,080 रुपए की सामग्री जब्त की गई है। आरोपी विवेक महंत के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 464/2024 के तहत धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read