Homeरायगढ़खाद्यान्न वितरण में बड़ी अनियमितता, दो दुकान संचालक पर एफआईआर

खाद्यान्न वितरण में बड़ी अनियमितता, दो दुकान संचालक पर एफआईआर

जांच में 26 लाख 69 हजार 587 रूपए के राशन की मिली गड़बड़ी
कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग ने की कार्रवाई

रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकानों में हो रहे खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायत पर खाद्य विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में खाद्य विभाग द्वारा जिले के दो शासकीय उचित मूल्य दुकान पर 26 लाख 69 हजार 587 रूपए के खाद्यान्न गबन के मामले पर विक्रेता जगदीश प्रसाद रौतिया उर्फ महेंद्र कुमार सिदार पर धारा 409 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

खाद्य अधिकारी खुमेश्वर सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा विकासखंड खरसिया के ग्राम पंचायत भैनापारा में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता जगदीश प्रसाद रौतिया उर्फ महेंद्र कुमार सिदार के द्वारा राशन वितरण में अनियमितता एवं खाद्यान्न चावल 264.60 क्विंटल, शक्कर 7.35 क्विंटल नमक 4.44 क्विंटल, चना 17.63 क्विंटल एवं इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन 1 नग जिसकी कुल राशि 11 लाख 81 हजार 398.72 रुपए होती है, उसका अपयोजन किया गया है। इसी प्रकार शासकीय उचित मूल्य दुकान गीधा में खाद्यान्न वितरण में अनियमितता करते हुए चावल 342.56 क्विंटल, शक्कर 9.47 क्विंटल, नमक 15.68 क्विंटल, चना 16.81 क्विंटल जिसकी कुल राशि 14 लाख 88 हजार 189.12 रुपए है। जिसका अपयोजन शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता श्री जगदीश प्रसाद रौतिया उर्फ महेंद्र कुमार सिदार ने किया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read