
क्वांर नवरात्रि की सप्तमी पर भव्य पंडालों में विराजीं मां भवानी
देखती ही बन रही रंग-बिरंगी बिजली झालरों की सजावट
क्रांतिकारी संकेत न्यूज
रायगढ़। क्वांर नवरात्रि की सप्तमी तिथि को शहर के चौक-चौराहों व प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर भव्य पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। मां दुर्गा के स्वागत में पूरा शहर दमक रहा है। भव्य व अलौकिक दरबार को देखने पूरा शहर सडक़ पर उतर आया है। इधर सप्तमी तिथि को देवी मंदिरों में मां कालरात्रि की आराधना की गई। शहर के बूढ़ी माई मंदिर, समलेश्वरी मंदिर कोष्टापारा, समलाई मंदिर राजापारा, महामाया मंदिर उर्दना सहित बंजारीधाम व चंद्रपुर स्थित चंद्रहासिनी दरबार में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग रहीं।





शहर सहित पूरे अंचल में शारदीय नवरात्रि की धूम मची हुई है। क्वांर शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को शुभ मुहूर्त में देवी मंदिरों में घट स्थापना के साथ ही नवरात्रि के अनुष्ठान प्रारंभ हो गए हैं। इस दौरान देवी दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंच रहे हैं। बंजारीधाम व चंद्रहासिनी दरबार में पंचमी तिथि से भीड़ काफी बढ़ गई है। बुधवार को सप्तमी पर देवी दर्शन के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी। शहर के बूढ़ी माई मंदिर, समलेश्वरी मंदिर कोष्टापारा, समलाई मंदिर राजापारा, अनाथालय दुर्गा मंदिर, केवड़ाबाड़ी दुर्गा मंदिर, महामाया मंदिर उर्दना, बाबाधाम कोसमनारा स्थित दुर्गा मंदिर में सुबह से रात तक दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

क्वांर नवरात्रि की सप्तमी पर शहर के चौक-चौराहों व प्रमुख स्थानों पर बने भव्य पंडालों में मां दुर्गा की स्थापना की गई। उसके बाद दर्शन के लिए शहरवासियो ंको भीड़ लग गई। शहर के ढिमरापुर चौक, केवड़ाबाड़ी चौक, गौशाला रोड यातायात थाने के पास, हंडी चौक, गौरीशंकर मंदिर चौक, संजीवनी परिसर, गांधीगंज सत्तीगुडी चौक, दरोगापारा, स्टेशन चौक, चक्रधर नगर चौक, अंबेडकर चौक, पैलेस रोड, कोष्टापारा, मधुबनपारा सहित शहर के मोहल्लों में भव्य व आकर्षक पंडालों में मां दुर्गा विराजमान हो गई हंै। पंडालों के साथ सडक़ के दोनों ओर रंग-बिरंगी बिजली झालरों व तोरणद्वारों से आकर्षक सजावट गई है। बिजली की रोशनी से पूरा शहर जगमगा रहा है। इन भव्य पंडालों व मां दुर्गा के दर्शन के लिए लोग उमड़ रहे हैं।