
क्रांतिकारी संकेत न्यूज
रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में सीबीएसई आधारित प्रशिक्षण संपन्न हुआ। संस्था की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा के निर्देशन में प्रशिक्षण कार्य हुआ। जिसमें सीबीएसई के प्रशिक्षक पी.के.पांडे एवं जसमीत सिंह भट्टी के द्वारा नई शिक्षा नीति से संबंधित अनेक जानकारियां बताई गई। मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने कहा कि संस्कार पब्लिक स्कूल का उद्देश्य सभी शिक्षकों को समय के साथ अपडेट करना है। इसलिए समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया जाता है।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विशेष रूप से परीक्षा संबंधी जो बदलाव हुए हैं उसकी जानकारी दी गई साथ ही प्रायोगिक तरीके से इन बिंदुओं को समझाने के लिए शिक्षक के बीच प्रतियोगिता आदि भी करवाई गई। इस दौरान मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा, एक्टिंग डायरेक्टर सी.पी.देवांगन सहित सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।