Homeरायगढ़शिक्षाविद् नागेन्द्र आचार्य ने राज्यपाल पुरस्कार से अलंकृत डॉ.मनीषा त्रिपाठी का किया...

शिक्षाविद् नागेन्द्र आचार्य ने राज्यपाल पुरस्कार से अलंकृत डॉ.मनीषा त्रिपाठी का किया सम्मान

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
रायगढ़। शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में 15 अक्टूबर 2024 को नागेन्द्र आचार्य वरिष्ठ व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल रामभांठा रायगढ़ ने डॉ.मनीषा त्रिपाठी को शाला पहुंचकर उन्हें शिक्षा, साहित्य, समाज सेवा, नवाचार, रचनात्मक गतिविधियों के साथ शाला एवं विद्यार्थियों के हित एवं विकास हेतु निष्ठापूर्वक किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल पुरस्कार से अलंकृत होने पर आत्मीयता के साथ शाल और श्रीफल देकर शाला, संकुल,उत्कल समाज ही नहीं अपितु रायगढ़ जिले का गौरव कहकर सम्मानित किया।

नागेन्द्र आचार्य ने इस अवसर पर कहा कि वास्तव में आप राज्यपाल पुरस्कार की वास्तविक हकदार हैं, अपनी बहिन डॉ.मनीषा त्रिपाठी को राज्यपाल पुरस्कार से विभूषित होने पर मैं भी स्वयं गौरवान्वित हुआ हूॅं, मैं आपकी कर्मठता और दूरदर्शिता का कायल हूॅं विचार अभिव्यक्त कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाइयां संप्रेषित कीं। इस शुभ अवसर पर शिक्षक द्वय श्रीमती सरोज बाला मिश्रा, श्रीमती भावना दुबे एवं श्रीमती प्रेमलता चंदेल प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चांदमारी की विशेष रूप से उपस्थिति रही।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read