
उपाध्यक्ष भी अपने कक्ष को छोड़ सरपंचों के साथ कार्यालय परिसर में डालती हैं डेरा
क्रांतिकारी न्यूज
रायगढ़। जनपद पंचायत में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं है। महिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अपने एसी चेम्बर की सुख सुविधा को छोडक़र बाहर कुर्सी लगाकर बैठतीं हैं। यही नहीं, सरपंच भी उनके साथ कार्यालय परिसर में चेयर लगाकर डेरा जमाए रहते हैं। इसका कारण जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के कक्ष का बदहाल होना बताया जा रहा है।
जिला मुख्यालय स्थित जनपद पंचायत कार्यालय में दाखिल होते ही दाहिने तरफ अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चेम्बर में वीरानी छाई रहती है। अध्यक्ष भूमिसुता चौहान अपने एसी चेम्बर के बाहर कुर्सी-टेबल लगाकर उपाध्यक्ष और सरपंच साथियों के संग बैठने मजबूर हैं। जनपद अध्यक्ष भूमिसुता चौहान बताती हैं कि चुनाव जीतने के बाद उन्हें एसी लगा हुआ कक्ष जरूर मिला, मगर वर्तमान में वह बैठने लायक नहीं है। ऐसा नहीं है कि जनपद पंचायत भवन के दुर्गति की शिकायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सीईओ से नहीं की, मगर समस्या सुलझाने की दिशा में अबतलक कोई सकारात्मक निदान नहीं होने से भन्नाई अध्यक्ष भूमिसुता चौहान तो अपने चेम्बर के बाहर ही विरोध स्वरूप कुर्सी-टेबल लगाकर सरपंचों के साथ अपना कामकाज करती हैं। ऐसे में महिला जनप्रतिनिधियों को उनके चेम्बर के बाहर डेरा डाले देख नवपदस्थ सीईओ भाग्यश्री मिश्रा उनसे मिलने गईं और उनकी व्यथा से रूबरू हुईं।
चेंबर में नहीं जलती लाइट, एसी-पंखे बने शो-पीस
जनपद अध्यक्ष चेम्बर में बिजली कनेक्शन होने के बावजूद लाइट नहीं जलती। एसी और पंखे तो शो-पीस बनकर रह गए हैं। बरसात में पानी टपकने के कारण फॉल सीलिंग की हालत इस कदर खराब है कि वह कभी भी गिरकर बड़े हादसे को आमंत्रित कर रही है। और तो और चेम्बर के बदहाल टॉयलेट के नल ऐसे सूख गए हैं कि पानी की जगह हवा उगलते हैं। यही हाल उपाध्यक्ष चंचला साव के चेम्बर का भी है।
विभाग में मरम्मत निधि जैसा कोई प्रावधान नहीं : सीईओ
जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चेम्बर की अव्यवस्था की जानकारी मुझे आज हुई। चूंकि, विभाग में मरम्मत निधि जैसा कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों को अपनी समस्या निराकरण के लिए खुद विकल्प तलाशना पड़ेगा।
भाग्यश्री मिश्रा
सीईओ जनपद कार्यालय, रायगढ़