Homeरायगढ़तमनार रेंज में तीन हाथियों की मौत से मचा हड़कंप, वन विभाग...

तमनार रेंज में तीन हाथियों की मौत से मचा हड़कंप, वन विभाग के नर्सरी में मिला तीनों का शव

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
रायगढ़। रायगढ़ वन मंडल के तमनार रेंज में बीती रात 11केवी करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ जाने एक साथ तीन हाथी की मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम उपरांत तीनों शवों को पोस्टमार्टम कराते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के जंगलों में इन दिनों 158 हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं। धरमजयगढ़ वन मंडल में जहां 80 हाथी मौजूद है वहीं रायगढ़ वन मंडल में भी 78 हाथी दो दलों में घरघोड़ा रेंज में ही विचरण कर रहे हैं। हाथियों के द्वारा अलग-अलग जगहों में ग्रामीणों की फसलों को भी लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बीती रात तमनार वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बकचबा बीट के चुहकीमार में स्थित वन विभाग के नर्सरी में 11केवी करंट प्रवाहित तार जो कि काफी नीचे से होकर गुजरा था उसके संपर्क में आ जाने से एक नर हाथी, एक मादा हाथी के अलावा एक हाथी शावक की मौत हो गई है।

पहली बार एक साथ तीन हाथी की मौत
रायगढ़ जिले में पहली बार एक साथ तीन हाथी की मौत करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से वन विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शुरूआती जांच में विभाग को पता चला है कि 11केवी तार के संपर्क आने से ही तीनों हाथियों की मौत हुई है।

विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर
इस संबंध में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण समिति के ब्लाक अध्यक्ष सोमदेव मिश्रा ने बताया कि वन विभाग के नर्सरी में करंट की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हुई है। वे इसका दोषी विद्युत विभाग को मानते हैं चूंकि नर्सरी के अंदर विद्युत तार बहुत नीचे से गया हुआ था जिसे सुधारने का कभी भी प्रयास नही किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप आज यह गंभीर घटना घटित हुई है।

करंट से लगातार हो रही हाथियों की मौत
यह कोई पहला अवसर नही है कि करंट की चपेट में आकर हाथी की मौत की घटना सामने आई है। इससे पहले भी रायगढ़ एवं धरमजयगढ़ वन मंडल के जंगलों में अवैध रूप से वन्य प्राणियों के लिये बिछाये गए तारों के अलावा फसलों को बचाने के लिये लगाये गए विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आकर हाथियों की मौत की घटनाएं सामने आ चुकी है।
विभाग जांच में जुटी
इस मामले में रायगढ़ वन मंडल की डीएफओ स्टाईलो मंडावी ने बताया कि करंट की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हुई है। इस क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए हाथी प्रभावित इलाकों में लगातार मुनादी कराते हुए लोगों को सावधान किया जा रहा है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read