Homeछत्तीसगढ़हाईटेंशन तार की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत, एक गंभीर,...

हाईटेंशन तार की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत, एक गंभीर, झालर लाइट लगाते वक्त हुआ हादसा

पथरिया। मुंगेली जिले में आज हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसे बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है. यह मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पथरिया रोड पर चार लोग लाइट झालर लगाने का काम कर रहे थे. इसके लिए लिफ्टर सीढ़ी लेकर पैदल ही जा रहे थे. बताया जा रहा है कि सरगांव अनुराज पेट्रोल पंप के सामने सडक़ पर हाईटेंशन लाइन गई हुई है. अचानक सीढ़ी हाईटेंशन तार से टकरा गई. इसके चलते करंट फैला और चारों उसकी चपेट में आ गए. इससे झुलसने से मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. एक को बिलासपुर रेफर किया गया है. अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read