Homeरायगढ़रायगढ़ के हर्षित मल्लिक ने जीता राज्य बैडमिंटन स्पर्धा का खिताब

रायगढ़ के हर्षित मल्लिक ने जीता राज्य बैडमिंटन स्पर्धा का खिताब

अंडर 13 बालक वर्ग में पहले सेट में पिछडऩे के बाद की जोरदार वापसी

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
रायगढ़। विगत 2-6 नवंबर तक राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता रायपुर में संपन्न हुई, जिसमे रायगढ़ के हर्षित कुमार मल्लिक अपने जबरदस्त खेल की बदौलत अंडर 13 बालक एकल वर्ग का खि़ताब अपने नाम किया। फाइनल में पहले सेट में पिछडऩे के बावजूद मैच पर वापसी करते हुए उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सैयद ज़ायन अली बिलासपुर को 15 – 21, 21- 19, 22- 20 से संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में परास्त कर खि़ताब अपने नाम किया।
जिला बैडमिंटन संघ से संरक्षक संजीव चौहान, सुनील अग्रवाल लेन्ध्रा, प्रवीर शाह, अरुण बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल,अध्यक्ष अकरम खान, सचिव सौरभ पण्डा, भगवान दास बजाज, सीबी पांडे, अरुणा चौहान, श्याम गोयल, राजेश यादव, अजय थवाईत, राकेश पटेल, कन्हैया शर्मा एवं हितेश वर्मा वहीं शटलर्स अकादमी से सुरेश गुप्ता, राजीव शाह, राजेश बेरीवाल, राजेंद्र तिवारी एवं साथी खिलाडिय़ों ने हर्षित को शुभकमनाएं दीं है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read