Homeरायगढ़केलो के तट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे हजारों श्रद्धालु,...

केलो के तट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे हजारों श्रद्धालु, खर्राघाट में लगा जाम

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
रायगढ़।
रायगढ़ में छठ पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, शहर में केलो नदी के किनारे करीब 3-4 छठ घाट हैं। यहां गुरूवार शाम को छठ पूजा के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया से मनोरथ पूर्ण होने की कामना की, कल सुबह सभी घाटों में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजन पूर्ण करेंगे। सुबह शहर के सभी घाटों में भारी संख्या में लोगों की पहुंचने की उम्मीद है। इसके लिए पहले से ही तैयारियां की जा रही थी। निगम छठ घाटों पर साफ-सफाई के साथ-साथ बेहतर व्यवस्था पर काम किया है, छठ पूजा पर पहले दिवस से नहाए खाए से शुरू होकर दूसरे दिन सुबह महिलाएं खरना में निर्जला उपवास रखती हैं। शाम को अलग चूल्हे में खीर और रोटी बनाकर खाते हैं। इसके बाद अगले दिन भर निर्जला उपवास रहकर संध्या को सूर्य को अर्घ्य देती हैं। उसके अगली सुबह श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य देकर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है।

यहां यहां है छट घाट
शहर में मुख्य छठ घाट जूटमिल क्षेत्र में है। इसके अलावा बेलादुला खर्राघाट, केलोनदी तट किनारे छट घाट है। किरोड़ीमल नगर में भी बिहार और उत्तर प्रदेश से आकर बसने वालों की संख्या भी अधिक है। यहां छठ घाट में भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं।

बेलादुला खर्राघाट में हजारों की लगी भीड़
यूंतो छठ पर्व पर केलो नदी के सभी घाटों में भारी भीड़ दिखी लेकिन बेलादुला मरीन ड्राईव खर्राघाट का नजारा देखते ही बनता था, यहां हजारों की संख्‍या में श्रद्धालु पहुंचे थे, सर्किट हाउस जाने वाली सड़क पर कारों एवं वाहनों की कतार लगने से जाम की स्थिति बन गई थी। पूजा करने आये श्रद्धालुओं को देखने आसपास के लोगों की भी भीड़ लगने से खर्राघाट का नजारा बेहद खूबसूरत और कौतुहल से भरपूर नजर आ रहा था।

केलों के सभी घाटों में पुलिस बल तैनात
आमतौर पर त्यौहार और पूजा पाठ के समय ही असामाजिक तत्व सक्रिय होते हैं भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पॉकेट मार चेन स्नेचिंग क्यों मैंने अपराधी घटनाओं को अंजाम देते हैं इसीलिए रायगढ़ पुलिस केलो नदी के सभी घाटों पर मुस्तैदी से तैनात है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read