Homeरायगढ़सपेरे बनकर आए दो बदमाश, महिला पर पाउडर छिड़क जेवर और नगदी...

सपेरे बनकर आए दो बदमाश, महिला पर पाउडर छिड़क जेवर और नगदी लूटकर हुए फरार

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे धरसीवां इलाके के कपसदा गांव में लूट का अनोखा मामला सामने आया है. पीडि़ता रमशीला साहू घर पर अकेली थी. सपेरा बनकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने महिला पर पाउडर छिडक़कर उसे बेहोश किया, फिर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर समेत 48 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।

पीडि़ता ने धरसीवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. प्रार्थी के मुताबिक, 11 नवंबर को सुबह 11 बजे वह घर में अकेली थी. उनके पति, देवर, ससुर सभी काम में सिलतरा गए थे. सास व देवरानी धान काटने खेत गए थे. लगभग 11:30 बजे दो अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर आए. दोनों काला शर्ट व लुंगी पहने थे. एक आदमी हाथ में साप की टोकनी रखा था. उसने बोला कि हम लोग सपेरे हैं. चावल दो. घर से चावल लाई तो चावल नही लिया. परछी में खड़ी थी. एक आदमी मेरे पास आकर मेरे चेहरे में पावडर छिडक़ दिया. फिर बेहोश होकर नीचे जमीन में गिर गई । पीडि़ता ने बताया, लगभग 12:15 बजे होश आया तो दोनों आदमी गायब थे. मेरे सास के कमरे में रखा आलमारी टूटा था और सभी सामान बिखरा पड़ा था. देवरानी के कमरे में रखा आलमारी भी टूटा हुआ था. उसका भी सामान बिखरा था. मेरे कमरे का भी आलमारी का लॉक टूटा था और आलमारी में रखे चांदी के जेवर एक चांदी का पायल 5 तोला, हाप करधन 3 तोला नहीं था. नगद जुमला कीमत 48,000 रुपए का जेवर गायब था, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए. पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read