Homeछत्तीसगढ़Digital Arrest : ड्रग्स तस्करी के आरोप में जेल भेजने की धमकी...

Digital Arrest : ड्रग्स तस्करी के आरोप में जेल भेजने की धमकी देकर छात्रा से ठगे 10 लाख

क्रांतिकारी संकेत
बिलासपुर।
प्रदेश में लगातार डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. लोग आय-दिन ठगी के शिकार हो रहे हैं. सरकारी अफसर बनकर फोन करने वाले ठग आमलोगों को अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी या मोबाइल यूजर्स को ऑनलाइन अश्लील फोटो/वीडियो लीक करने का आरोप लगाते हुए जेल की धमकी देकर लाखों रुपए ऐठ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से सामने आया है, जहां ठगों ने एक छात्रा को ड्रग्स तस्करी में फंसाने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये ठग लिए।

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर में रहने वाली एक 24 साल की छात्रा को अनजान नंबर से कॉल आया. जिसमें छात्रा को बताया गया, कि उसके आधार कार्ड का उपयोग कर ड्रग्स की तस्करी करने वाले पकड़े गए हैं, साथ ही खाते से करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है. सीबीआई और ईडी इस मामले की जांच कर रही है. 

ठगों ने छात्रा के मोबाइल पर गिरफ्तारी और जांच के फर्जी दस्तावेज भी भेजे और वीडियो कॉल पर बात भी की. यह सब सुनने और देखने के बाद छात्रा डर गई, जिसका फायदा उठाते हुए ठगों ने छात्रा से बैंक डिटेल मांगी और इस बात की जानकारी किसी को भी देने से जेल भेजने की धमकी दी और जांच के नाम पर 10 लाख रुपये की मांग की. डरी-सहमी सी छात्रा ने ठगों के झांसे में आकर परिजनों और रिश्तेदारों से 10 लाख रुपये मंगाए और ठगों के बताए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. लेकिन इसके बाद भी ठगों ने छात्रा से फिर पैसों की मांग करने लगे.

छात्रा ने 10 लाख रुपए देने के बाद जब और पैसों के लिए अपने परिचित से बात की, तब दोनों को ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत सायबर पुलिस में की. फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है. 

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read