Homeरायगढ़32 करोड़ की लागत से शहर की 30 मुख्य सड़कें हो रहीं...

32 करोड़ की लागत से शहर की 30 मुख्य सड़कें हो रहीं चकाचक

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
शहर की 30 मुख्य सड़कों की मरम्मत एवं डामरीकृत सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 32 करोड़ 86 लाख से ज्यादा की लागत से इन सड़कों का मरम्मत एवं निर्माण होगा। शहरवासियों को नई मुख्य सडक़ों की सौगात मिलने लगी है। पूर्व में टीवी टावर रोड, बोईरदादर रोड का निर्माण किया गया, बुधवार को ओवर ब्रिज के ऊपर से सुभाष चौक तक सडक़ निर्माण का कार्य किया गया।

इसी तरह उर्दना बटालियन में भी डामरीकृत सडक़ निर्माण कार्य जारी है। इससे आवागमन सुगम होगा, वही ट्रैफिक जाम की समस्या भी खत्म होगी। निगम प्रशासन द्वारा शहर के 30 मुख्य सडक़ों की मरम्मत एवं निर्माण किया जाएगा। इसमें वार्ड क्रमांक 48 बाईरदादर चौक से शालिनी स्कूल तक डामरीकृत सडक़ निर्माण, वार्ड क्रमांक 18, 19 तुलसी होटल से गांधी प्रतिमा एवं मालधक्का रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 21 बेलादुला स्कूल से पीपल पेड़ तक सडक़ निर्माण, वार्ड क्रमांक 46 उर्दना मेन रोड से छठवीं बटालियन ऑफिस तक सडक़ निर्माण, वार्ड क्रमांक 42 अमलीभौना प्राथमिक शाला से बाबाधाम मुख्य मार्ग से बस्ती तक बीटी सडक़ निर्माण, वार्ड क्रमांक 8, 9 रियापारा चौक से संबरी स्प्रे पेंटिंग शॉप चांदमारी रामपुर मेन रोड तक सडक़ निर्माण, छातामुड़ा मेन गेट से बस्ती तक रोड निर्माण, शंकर टिंबर से बेनीकुंज तक बीटी रोड निर्माण, गुरुद्रोण स्कूल से शिशुपाल घर तक बीटी रोड निर्माण, महेश शुक्ला घर से खोखर घर तक डामरीकरण सडक़ कार्य, पोस्ट ऑफिस के पीछे ओम मोबाइल से सांसद निवास तक बीटी सडक़ निर्माण, शाहिद चौक से शनि मंदिर तक बीटी सडक़ निर्माण, सुरभि डेयरी से सुमित घर की ओर मुख्य मार्ग के पास बीटी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 26, 27 जिओ मार्ट के सामने से हाउसिंग बोर्ड बिल्डिंग तक अतरमुड़ा रोड बीटी सडक़ निर्माण, आयुर्वेद हॉस्पिटल से मिनीमाता चौक तक बीटी सडक़ निर्माण, वार्ड क्रमांक 29, 30 पंडित दीनदयाल गार्डन से कयाघाट चौक तक बीटी सडक़ निर्माण, वार्ड क्रमांक 47 क्रेजी फास्ट फूड सेंटर से विजयपुर चौक से इंदिरा विहार चौक तक बीटी सडक़ निर्माण, वार्ड क्रमांक 21 सर्किट हाउस से हाउसिंग बोर्ड तक बीटी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 27 अतरमुड़ा से मंगल भवन तक सडक़ निर्माण, वार्ड क्रमांक 33 गांधीनगर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मेन रोड तक डामरीकृत सडक़ निर्माण, वार्ड क्रमांक 45 भगवानपुर शिव मंदिर से स्कूल तक डामरीकृत सडक़ निर्माण, वार्ड क्रमांक 27 शुभ ब्यूटी पार्लर से जगन्नाथपुरम कॉलोनी तक डामरीकृत सडक़ निर्माण कार्य होगा। इस तरह 32 करोड़ 86 लाख से ज्यादा की लागत से 30 सडक़ों का निर्माण होगा। शहर के सभी ओर नई सडक़ का निर्माण होगा। इससे शहरवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read