Homeछत्तीसगढ़बड़ा हादसा : लोहा फैक्ट्री में बंकर गिरा, आधा दर्जन मजदूरों के...

बड़ा हादसा : लोहा फैक्ट्री में बंकर गिरा, आधा दर्जन मजदूरों के दबे होने की खबर

क्रांतिकारी संकेत
मुंगेली।
सरगांव रामबोड स्थित कुसुम लोहा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है, बंकर के गिरने से कई मजदूरों के दबे होने की ख़बर है, यहां तक फैक्ट्री मालिक भी सही संख्या बताने में असमर्थ नजर आ रहे हैं।

जानकारी अनुसार फैक्ट्री में घटना स्थल पर दस कंटेनर के करीब मलबा के साथ ट्रेलर भी दबा हुआ है, आधा दर्जनों से अधिक लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है, वहीं पुलिस प्रशासन दो लोगों को बाहर निकालने की बात कह रहा है. फैक्ट्री में जारी बचाव कार्य के साथ-साथ बिलासपुर स्थित सिम्स में घायल मजदूरों की इलाज के लिए व्यवस्था की जा रही है।

वहीं बंकर के नीचे दबे लोगों की संख्या को लेकर कोई स्पष्ट नहीं कर पा रहा है. फैक्ट्री मालिक आदित्य अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा में बताया कि प्लांट में रोज करीब 400 के आसपास मजदूर कार्य करने आते हैं. इस लिहाज से बंकर में दबे लोगों की संख्या में आधा दर्जन से ज्यादा भी हो सकती है. फिलहाल फैक्टरी प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अवधेश कश्यप और जयंत साहू 2 मजदूर लापता बताये जा रहे हैं।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read