Homeक्राईम न्यूजश्रीराम फाइनेंस में कार्यरत युवती का आईफोन लेकर फरार हुआ शख्स

श्रीराम फाइनेंस में कार्यरत युवती का आईफोन लेकर फरार हुआ शख्स

गोल्ड लोन डिपार्टमेंट में जेवर गिरवी रखने के लिए फोटो खींचने के बहाने मांगा मोबाइल

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
रायगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित श्रीराम फायनेंस गोल्ड लोन डिपार्टमेंट में कार्यरत युवती को एक शख्स के द्वारा अपने झांसे में लेकर उसका आईफोन 15 प्लस मोबाईल लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर पतरापाली की रहने वाली एक युवती ने चक्रधर नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह श्रीराम फायनेंस में गोल्ड लोन डिपार्टमेंट में काम करती है। 03 जनवरी को उनकी कंपनी से जुडा हुआ एक पुराना ग्राहक सुदामा प्रधान पिता भरत प्रधान ग्राम महलोई उनके ऑफिस पहुंचकर बताया कि वह अपने घर के सोने का कुछ जेवर अपने परिचय की दीदी के यहां गिरवी रखा हुआ है। जिसे वह दोबारा श्रीराम फायनेंस कंपनी के पास गिरवी रखना चाहता है। पीडिता ने बताया कि सुदामा प्रधान की बातों में आकर वह अपने सहयोगी के साथ पंजरी प्लांट के पास स्थित एक घर के पास पहुंचे जहां सुदामा प्रधान बोला कि यही घर है जहां सोने के जेवर गिरवी है।

पीडि़ता ने यह भी बताया कि इस दौरान सुदामा प्रधान उससे बोला कि अपना मोबाईल फोन दे दो जिसमें मै जेवर के फोटो खींचकर लाता हूं बोला। जिसके बाद पीडिता ने अपना आईफोन मोबाईल सुदामा को दे दिया। आईफोन लेकर सुदामा उस घर के अंदर पहुंचा और फिर पीछे मुडक़र भागने लगा। सुदामा को भागते देख वे लोग भी अंदर घुसे तो घर की महिला उनसे पूछने लगी कि आप लोग कौन हो हमारे घर के अंदर क्यों घुस रहे हो तब उन्हें आईफोन 15 प्लस मोबाईल चोरी चले जाने का एहसास हुआ।

बहरहाल काफी खोजबीन करने के बावजूद सुदामा प्रधान का कहीं पता नही चलने पर पीडि़ता ने उक्त मामले की शिकायत चक्रधर नगर थाने में की है जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read