Homeरायगढ़Breaking News क्रांतिकारी संकेत की खबर पर लगी मुहर, पूनम सोलंकी निर्विरोध...

Breaking News क्रांतिकारी संकेत की खबर पर लगी मुहर, पूनम सोलंकी निर्विरोध पार्षद निर्वाचित

कांग्रेस प्रत्‍याशी ने मैदान छोड़ा

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
विगत दिनों क्रांतिकारी संकेत ने समाचार के माध्‍यम से स्‍पष्‍ट कर दिया था कि वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्‍याशी पूनम सोलंकी के विरद्ध चुनाव लड़ाने के लिए कांग्रेस के पास कोई मजबूत प्रत्‍याशी नहीं है, लिहाजा कांग्रेस को इस वार्ड से किसी बाहरी प्रत्‍याशी का पैरासूट लैंडिक कराना होगा या फिर डमी कैंडिडेट को टिकट देकर पार्टी की साख बचानी होगा, कांग्रेस ने इस वार्ड से शीला साहू को प्रत्‍याशी बनाया था, अब खबर मिल रही है कि कांग्रेस प्रत्याशी शीला साहू ने नामांकन वापस लिया है, ऐसे में पूनम सोलंकी को वॉकओवर मिल गया है और वह निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हो गई हैं।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read