
क्षेत्र के किसान, आदिवासी वर्ग और प्रभावित लोगों के हक और अधिकार के लिए करेंगे काम
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। जनता जागरुक हो गई है अपने जन प्रतिनिधि को चुनने से पहले मतदाता अब हर पहलू पर अपने जन प्रतिनिधि को परख कर मतदान करने का मूड बना चुकी है। धरमजयगढ़ नगर पंचायत में चुनावी प्रचार प्रसार अपने अंतिम पायदान पर पहुंच चुका है। धरमजयगढ़ के मतदाता अब शहर के विकास के साथ-साथ धरमजयगढ़ में आने वाले उद्योगों के खिलाफ मुखर होने वाले नेता को अपने जनप्रतिनिधि के रूप में चुनना चाहती है इसीलिए धरमजयगढ़ के साइलेंट मोड में रहने वाले मतदाता किसान और वार्ड नंबर 1,2,7,8 के मतदाता जो उद्योगों के चपेट में आने वाले हैं वह पूछ रहे हैं कि हमारे साथ उद्योगों के खिलाफ लड़ने वाला नेता कौन होगा।
विदित हो कि धर्मजयगढ़ शहर तथा आसपास में लगभग चार कोयला खदान प्रस्तावित हैं, जिसमें सबसे अधिक शहरी क्षेत्र के चार वर्ड प्रभावित हैं लेकिन पिछले 10 सालों से लगातार क्षेत्र के जनता उद्योगों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं जिस कारण अभी तक में उद्योगों का पद स्थापना नहीं हो पाया है। और जनता के जरूरी एवं अहम सवाल को जब हमने भाजपा के नगर पंचायत के अध्यक्ष पद प्रत्याशी अनिल सरकार से पूछा तो उन्होंने बताया कि शहर विकास के साथ-साथ उद्योगों के खिलाफ भी मुखर आवाज बनकर उभरेंगे, इसका कारण यह है कि वह भी उद्योगों से प्रभावित क्षेत्र के रहने वाले निवासी हैं धर्मजयगढ़ में रहने वाले बंगाली समाज और क्रिश्चियन समाज के लोगों के साथ आदिवासी एवं अघरिया समाज के लोग भी प्रभावित होंगे। अनिल इससे पूर्व भी उद्योगों के खिलाफ होने वाले कई आंदोलनो में शामिल हो चुके हैं। धरमजयगढ़ के राजनीति में औद्योगिकरण और उससे प्रभावित होने वाले लोग इसलिए प्रभावी हैं। क्योंकि शहर के लगभग 4 वार्ड औद्योगिकरण से प्रभावित होने वाले हैं और उद्योग स्थापना के लिए नगर पंचायत धरमजयगढ़ का अनापत्ति प्रमाण पत्र उद्योग स्थापित हेतु आवश्यक होगा। इसीलिए नगर पंचायत में यदि कोई प्रभावित व्यक्ति चुन कर आएगा तो उद्योगों को समर्थन मिलने की संभावना ना के बराबर होगी। जिससे क्षेत्र की किसान,बंगाली समाज के लोग, वार्ड नंबर 7,8 के क्रिश्चियन बाहुल्य वार्ड तथा वार्ड क्रमांक 3 के आदिवासी वर्ग के किसान को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अनिल सरकार ने आस्वस्थ किया है कि क्षेत्र के जल जंगल जमीन को बचाने के लिए क्षेत्र के किसान आदिवासी समाज प्रभावित लोगों के हित में काम करेंगे।
अनिल के प्रति आम जनता का रुख सकारात्मक
अनिल का उद्योग के खिलाफ दिया गया बयान को लोग सकारात्मक दृष्टि से देख रहे हैं। लोगों को मालूम है कि वर्तमान में केंद्र और राज्य में सरकार भाजपा की है और यदि शहर में नगर सरकार भी भाजपा की तीसरी इंजन के तर्ज पर बन जाए तो विकास कार्य तेजी से होंगे। वही जनता से जुड़े विशेष मुद्दे जो क्षेत्र को प्रभावित करते हैं उन मुद्दों को भी अनिल सरकार के माध्यम से सरकार तक आसानी से पहुंचाई जा सकती है इसीलिए कई वार्डों में अनिल के प्रति एक तरफा माहौल देखा जा रहा है। हालांकि मतदान को अभी 4 दिन शेष बचे हैं इन चार दिनों में राजनीतिक पारा ऊपर नीचे हो सकता है।