Homeरायगढ़शिक्षित और सरल स्‍वभाव संजय दास की वार्ड 21 में है अलग...

शिक्षित और सरल स्‍वभाव संजय दास की वार्ड 21 में है अलग पहचान

वार्ड 21 बेलादुला में भाजपा प्रत्‍याशी संजय दास को मिल रहा भारी जनसमर्थन
भाजपा नेता सीताराम विश्‍वकर्मा एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत से इस वार्ड में खिल सकता है कमल

रायगढ़। नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन सरकार बनाने जोरशोर से जुटी हुई है, वहीं रायगढ़ निगम के 48 वार्ड में उन्‍होंने एक से एक लोकप्रिय प्रत्‍याशी मैदान में उतारे हैं। बेलादुला वार्ड क्रमांक 21 में भाजपा प्रत्‍याशी संजय दास जो कि पेशे से वकील हैं जिन्‍हें मोहल्‍लेवासियों के समर्थन को देखते हुए भाजपा से टिकट दिया गया है। बेलादुला वार्ड में संजय दास की एक अलग ही पहचान है, पाईप घाट, कमला नगर, भैनापारा, बांध पारा, देवलाश पारा, खर्राघाट सहित पूरे बेलादुला वार्ड में संजय दास शिक्षित और सरल स्‍वभाव के जाने जाते हैं।
बेलादुला वार्डवासियों के मिल रहे समर्थन और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत को सार्थक करते हुए संजय दास घर घर जाकर वार्ड विकास के लिए भाजपा को जीताने जनसमर्थन मांग रहे हैं, तो वहीं वार्डवासी भी उनको जीताने सहमत नजर आ रहे हैं।
वार्ड क्रमांक 21 बेलादुला पार्षद चुनाव में इस बार खास बात यह है कि पूर्व पार्षद एवं नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रह चुके सीताराम विश्‍वकर्मा जोरशोर से संजय दास को जीताने कमान संभाले हुए हैं, बताया जाता है कि सीताराम विश्‍वकर्मा इस वार्ड से 3 बार पार्षद रह चुके हैं और नेता प्रतिपक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं, ऐसे में सिताराम विश्‍वकर्मा का इस वार्ड में अलग ही वोट बैंक है, जिसका सीधा फायदा भाजपा प्रत्‍याशी संजय दास को मिलता दिख रहा।
जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियों के मिल रहे समर्थन से यह चर्चा जोरों पर है कि इस वार्ड से भाजपा प्रत्‍याशी संजय दास को भारी जन समर्थन मिल सकता है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read