Homeरायगढ़रायगढ़ में प्रदेश स्‍तरीय सनराईस मास्‍टर्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप का भव्‍य शुभारंभ

रायगढ़ में प्रदेश स्‍तरीय सनराईस मास्‍टर्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप का भव्‍य शुभारंभ

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के नेतृत्‍व में योनेक्‍स सनराईस प्रदेश स्‍तरीय मास्‍टर्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आज रायगढ़ स्‍टेडियम में भव्‍य शुभारंभ हुआ, इस प्रतियोगिता में प्रदेश स्‍तर के खिलाड़ी हिस्‍सा ले रहे हैं, आज शुभारंभ के अवसर पर प्रख्‍यात बैडमिंटन खिलाड़ी एवं बैडमिंटन एसोसिएशन इंडिया के महासचिव संजय मिश्रा मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम अध्‍यक्ष के रूप में जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्‍द्र शर्मा, जिला बैडमिंटन संघ के अध्‍यक्ष अकरम खान, छग बैडमिंटन संघ के सह सचिव कविता दीक्षित, राष्‍ट्र स्‍टार अम्‍पायर प्रताप भट्टाचार्य, वरिष्‍ठ बैडमिंटन खिलाड़ी रवि साहू, सचिव बैडमिंटन संघ रायगढ़ सौरभ पंडा सहित कोच एवं खिलाडि़यों की उपस्थिति में इस चैम्पियनशीप का शुभारंभ किया गया।

आयोजन समिति के अनमोल टांक ने बताया कि प्रदेश स्‍तरीय सनराईस मास्‍टर्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन 17 फरवरी से 21 फरवरी के तक होना है, इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 175 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, इस शानदार आयोजन में राज्‍य के बेहतरीन खिलाडि़यों को एक्‍शन में देखने का मौका दर्शकों को मिलेगा, और इस प्रतियोगिता से अनेक खिलाड़ी अपने हुनर को निखार कर आगे राष्‍ट्रीय स्‍तर खिलाड़ी के रूप में सामने आयेंगे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read