
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल कर दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट निकाले और इतिहास रच दिया. वो अब वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले इंडियन बन चुके हैं.
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहले ही मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की. बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में जारी मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट लेकर वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए. इसके साथ ही शमी वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के इस मुकाबले से पहले शमी को 200 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट की जरूरत थी. उन्होंने अपने पहले ओवर में ही विकेट लेकर शुरुआत की. इसके बाद अपने चौथे ओवर में उन्होंने दूसरा विकेट लिया. अंततः जाकिर अली को आउट कर उन्होंने 200 विकेट का आंकड़ा छू लिया. शमी ने सिर्फ 5126 गेंदों में ये उपलब्धि हासिल कर मिचेल स्टार्क (5240 गेंद) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.