Homeरायगढ़फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल, रायगढ़ द्वारा निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का...

फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल, रायगढ़ द्वारा निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल, रायगढ़ द्वारा 22 फरवरी 2025 को निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी तथा मेडिकल कॉलेज, रायगढ़ से प्राप्त सहयोग से आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन हुआ। इसका उद्देश्य समुदाय के विभिन्न वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और उन्हें स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक करना था।

शिविर में फोर्टिस गुड़गांव के विशेषज्ञ डॉक्टरों, डॉ. सलिल जैन, निदेशक और विभागाध्यक्ष – नेफ्रोलॉजी एवं रीनल ट्रांसप्लांट, और डॉ. विकास दुआ, निदेशक और विभागाध्यक्ष – पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी, ने मरीजों को परामर्श दिया। इन दोनों विशेषज्ञों ने अपने अनुभव और विशेषज्ञता का लाभ मरीजों को दिया, उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी और इलाज के लिए उपयुक्त मार्गदर्शन किया। इस शिविर में सिकलिंग और एनीमिया रोगियों के अलावा, उनके परिवार के सदस्यों के लिए भी विशेष निःशुल्क परीक्षण किए गए। इसमें हाई रेजोल्यूशन HLA टाइपिंग, हीमोग्लोबिन इलेक्ट्रोफोरेसिस और CBC जैसे महत्वपूर्ण परीक्षण शामिल थे। इसके अलावा, गुर्दा रोग और हृदय रोग से ग्रस्त मरीजों के लिए भी बी.पी., शुगर, ECG, ECHO, CBC और KFT जैसे परीक्षण निःशुल्क किए गए, इस शिविर में कुल 130 मरीज लाभान्वित हुए, इन मरीजों को आगे बेहतर इलाज हेतु एवं बोन मेरो ट्रांसप्लांट तथा किडनी ट्रांसप्लांट करवाने हेतु सरकारी योजनाओ के द्वारा सहायता राशि प्रदान कर इलाज हेतु प्रोत्साहित किया गया।

रायगढ़ एवं आस पास के स्थानों पर एनीमिया एवं किडनी रोग से ग्रसित मरीज बहुतायत मात्रा में पाए जाते है, फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल, रायगढ़ के इस पहल से ऐसे मरीजों को सही दिशानिर्देश के साथ साथ समुचित इलाज सस्ते दरों पर सरकारी योजनाओं के समन्वय से प्रदान किया जाता है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read