Homeरायगढ़विधानसभा में उठा एनटीपीसी लारा में 500 करोड़ मुआवजा घोटाला का मामला

विधानसभा में उठा एनटीपीसी लारा में 500 करोड़ मुआवजा घोटाला का मामला

विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने किया ध्यानाकर्षण

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
रायगढ़ जिला के एनटीपीसी लारा पुसौर में 500 करोड़ से अधिक के जमीन अधिग्रहण घोटाले पर विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने सदन का ध्यानाकर्षण किया है।

उन्होंने सदन में ध्यानाकर्षण करते हुए पूछा कि क्या यह कहना सही है कि रायगढ़ जिला के एनटीपीसी लारा पुसौर में 500 करोड़ से अधिक का जमीन अधिग्रहण घोटाला हुआ है? तत्कालीन संभाग आयुक्त बिलासपुर के द्वारा जांच प्रतिवेदन दिनांक 20.5.2020 के माध्यम से उक्त 500 करोड़ के जमीन अधिग्रहण घोटाला में कई कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दोषी ठहराया था। राज्य शासन द्वारा इस पर कार्यवाही ना करते हुए उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उल्टे उन भ्रष्ट कर्मचारियों व अधिकारियों को उनके खिलाफ हो रही जांच में क्लीन चीट देकर उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है। इसी क्रम में सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांक बी_319/2014 एक 4 नया रायपुर अटल नगर दिनांक 20.11.2024 के माध्यम से उनके विरुद्ध हो रही जांच को नस्तीबद्ध कर दिया गया है, जिसकी वजह से भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके कारण आम जनता में शासन एवं प्रशासन के विरुद्ध अविश्वास एवं आक्रोश व्याप्त है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read