Homeजशपुरजुआ खेल रहे 7 जुआरी को बेलडेगी जंगल से पुलिस ने किया...

जुआ खेल रहे 7 जुआरी को बेलडेगी जंगल से पुलिस ने किया गिरफ्तार

जुआ फड़ से 102000, के साथ 6 मोटर सायकल, ताश पत्ती जप्त
धरपकड़ में एसडीओपी एंव थाना प्रभारी पत्थलगांव को हल्की चोंटे आई

क्रांतिकारी संकेत
जशपुरनगर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को मंगलवार 4 मार्च 25 को मुखबीर से सूचना मिली कि बेलडेगी जंगल किनारे कुछ जुआड़ियों द्वारा रूपये-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर तत्काल एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं निरीक्षक विनित पाण्डेय के नेतृत्व में टीम बनाकर धार पकड़ की कार्यवाही हेतु रवाना किया गया, टीम द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार जगह बेलडेगी जंगल में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई एवं जुआ खेलते हुये पाये जाने पर 07 आरोपियों को दौड़ाकर अभिरक्षा में लिया गया एवं उनसे कुल नगदी रकम 102000 /- (एक लाख दो हजार रू.), 06 मोटर सायकल, ताश पत्ती इत्यादि जप्त किया गया, आरोपियों की धार पकड़ में एसडीओपी पत्थलगांव एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव को हल्की चोंटे भी आई।

पुलिस द्वारा आरोपी शेरू खान उम्र 26 साल निवासी लैलुंगा, त्रिभुवन सिंह उम्र 40 साल निवासी लैलुंगा, श्रवण साय उम्र 58 साल निवासी पण्डरीपानी तमता, शुकरू यादव उम्र 38 साल निवासी हांथीबेड़, सदर राम उम्र 56 साल निवासी बगईझरिया, चंद्रप्रकाश उम्र 25 साल निवासी कोल्हेनझरिया, मदन यादव उम्र 32 साल निवासी मठपहाड़। कुल 102000 रू. जप्त किया गया है। आरोपियों का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट एवं बी.एन.एस. की धारा 112(2) का अपराध पाये जाने पर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल, निरीक्षक विनित पाण्डेय, प्र.आर. मिथलेष यादव, प्र.आर. चंद्रविजय साय, प्र.आर. सुभाष नायक, प्र.आर. परमजीत सिंह, आर. पदुम वर्मा, आर. अशीशन प्रभात टोप्पो, आर. अजय खेस, आर. मनोज भगत, आर. तुलसी रात्रे, आर. राजकुमार बघेल, आर. मरियानुस एक्का, आर. लैक्षण यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- बेलडेगी जंगल में जुआ खेलने की षिकायत पर रेड कार्यवाही कर 07 आरोपियों से कुल 102000 रू., 06 मोटर सायकल एवं ताशपत्ती जप्त किया गया है, सभी थाना प्रभारियों को जुआ खेलने की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देषित किया गया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read