Homeरायगढ़क्रांतिकारी संकेत परिवार आज मनायेगा रंगोत्‍सव होली मिलन समारोह

क्रांतिकारी संकेत परिवार आज मनायेगा रंगोत्‍सव होली मिलन समारोह

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
छत्‍तीसगढ़ सहित रायगढ़ जिले की लोकप्रिय एवं महत्‍वपूर्ण समाचारों से सभी को रूबरू करने वाली दैनिक क्रांतिकारी संकेत द्वारा होली मिलन समारोह “रंगोत्‍सव” का आयोजन किया जा रहा है।

आपको बता दें कि जिले की लोकप्रिय दैनिक क्रांतिकारी संकेत अपना विस्‍तार करते हुए अब डिजिटल प्‍लेटफार्म में भी अपनी पहुंच जमा चुकी है और अखबार के साथ वेब पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल के साथ जनता के बीच महत्‍वपूर्ण एवं सार्थक समाचारों को पहुंचाने में सफल हो रही है।

दैनिक क्रांतिकारी संकेत के प्रधान संपादक रामचन्‍द्र शर्मा जी के मार्गदर्शन में क्रांतिकारी संकेत परिवार रंगों के पर्व होली पर 12 मार्च 2025 को रंगोत्‍सव कार्यक्रम का आयोजित कर रही है जो बुधवार शाम 4 बजे से 7 बजे तक रायगढ़ के गौरीशंकर मंदिर रोड स्थित अग्रोहा भवन में आयोजित है। इस शुभ अवसर पर क्रांतिकारी संकेत परिवार ने शहर के गणमान्‍य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता सहित बुद्धिजीवी वर्ग को आमंत्रित किया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read