Homeरायगढ़तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटी, चालक की इंजन के नीचे दबकर मौत

तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटी, चालक की इंजन के नीचे दबकर मौत

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। 
रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट जाने की घटना में चालक की इंजन के नीचे दबकर मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रक्सापाली के पास मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट जाने की घटना में चालक करण कुमार राठिया 29 साल की इंजन के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करण स्वयं के ट्रैक्टर में मुरूम लेकर कहीं जा रहा था इस एक छोटे नहर के पास वह अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और फिर नहर में ही ट्रैक्टर पलट गई।
घटना की जानकारी के बाद भूपदेवपुर पुलिस टीम मौके पहुंचकर मृतक के शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read