Homeरायगढ़रायगढ़ के यादव समाज ने किया अनाचार के आरोपी को कड़ी सजा...

रायगढ़ के यादव समाज ने किया अनाचार के आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग..गांधी प्रतिमा के पास मोमबत्ती जलाकर किया विरोध…

क्रांतिकारी संकेत के यूटयूब चैनल को सब्सक्राइब करें, www.youtube.com/@KrantikariSanketRaigarh

क्रांतिकारी संकेत रायगढ़ / बीते दिनों में छत्तीसगढ़ के दुर्ग मे यादव समाज के मासूम बच्ची के साथ अनाचार करके उसकी नृशंस हत्या कर दी गई है। जिसका प्रतिकार करते हुए गुरुवार को रायगढ़ यादव समाज के द्वारा गांधी प्रतिमा के पास मोमबत्ती जलाकर इस दुखद घटना का विरोध किया गया। तथा उक्त अपराधी को इस घिनौना कृत्य के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गई।

जिसमें उपस्थित यादव समाज के सर्व श्री जतीराम यादव, बी.पी.गोपाल,गणेश यादव, शाखा यादव, राम यादव, अनिल यादव, जय किशन यादव, संतोष यादव, आशीष यादव, श्रीपाल यादव,अजीत यादव, त्रिलोचन यादव, रमेश यादव, रमेश यादव, दुर्गेश यादव,एवं महिला प्रमुख श्रीमती संगीता यादव, नीलू यादव, सहोदरा यादव, ममता यादव, संतोषी यादव, आशा यादव, ट्वीकंल यादव, खुशी यादव, कोमल यादव, जान्हवी यादव, ज्योति यादव, मानसी यादव आदि समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read