Homeछत्तीसगढ़रामचन्द्र देंगे राजधानी में व्यवसाय संबंधी व्याख्यान प्रबंधन....... शिक्षा, वर्तमान व्यापार तकनीक,...

रामचन्द्र देंगे राजधानी में व्यवसाय संबंधी व्याख्यान प्रबंधन……. शिक्षा, वर्तमान व्यापार तकनीक, नेटवर्किंग पर होगी चर्चा

क्रांतिकारी संकेत के यूटयूब चैनल को सब्सक्राइब करें, www.youtube.com/@KrantikariSanketRaigarh

क्रांतिकारी न्यूज रायगढ़। विप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री रायपुर द्वारा वी सी सी आई विक्की बिजनेस मीट का आयोजन रविवार 27 अप्रैल 2025 को प्रात: 10 बजे से होटल ग्रैंड राजपूताना तेलघानी नाका चौक रायपुर में किया जा रहा है। जिसमें उद्यमी अपने अनुभव साझा करेंगे व बिजनेस प्रेजेंटेशन देंगे।

रायपुर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि रायगढ़ के शिक्षाविद एवं मोटिवेटर रामचंद्र शर्मा स्पीकर के रूप में शामिल होंगे। ज्ञात हो कि रामचन्द्र शर्मा विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का परचम लहरा चुके हैं। जिसमें सरकारी नौकरी के साथ-साथ व्यापार प्रबंधन, शैक्षणिक प्रबंधन, टीम लीडरशिप आदि में महारथ हासिल कर चुके हैं। वर्तमान मेंसंस्कार पब्लिक स्कूल के मार्गदर्शक एवं वरिष्ठ पत्रकार तथा मोटिवेटर के रूप में घर-घर जाने जाते हैं। रामचन्द्र शर्मा के अलावा वीसीसीआई के नेशनल जनरल सेक्रेटरी प्रितीश शर्मा, अमितेश शर्मा, सत्येंद्र, वीसीसीआई के प्रेसिडेंट महेश शर्मा, जनरल सेक्रेटरी दीपक शर्मा, एवं ट्रेजरर योगेंद्र भारद्वाज की भी विशेष उपस्थिति रहेगी। ज्ञात हो कि पिछले समय आयोजित इस कार्यक्रम में रायपुर के डी आई जी मनीष शर्मा बतौर गेस्ट स्पीकर कार्यक्रम में शामिल हुए थे। और इस वर्ष रामचन्द्र शर्मा को गेस्ट स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया है। प्रदेश की राजधानी में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के अन्य जिलों से भी लोग पहुंचेंगे। कार्यक्रम को लेकर रायपुर में बड़ी तैयारी की जा रही है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read