Homeरायगढ़रायगढ़ में नव निर्माण संकल्प समिति का हुआ गठन... जन समस्या, स्वच्छता...

रायगढ़ में नव निर्माण संकल्प समिति का हुआ गठन… जन समस्या, स्वच्छता और प्रदूषण के मामलों को लेकर मुखर होंगे रामचंद्र शर्मा और एनएनएसएस (NNSS) की टीम

पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, विकास और जनहित के मुद्दों पर काम करेगी संस्‍था
क्रांतिकारी संकेत रायगढ़
रायगढ़। आधुनिक युग में जागरूकता का अभाव समाज में अंतिम छोर के लोगों के लिए बड़ा अभिशाप है। जरूरत है कि शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण रोजगार और विकास के साथ-साथ सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को जागरूक किया जाए। ताकि उन लोगों को भी तमाम सुख सुविधा और योजनाओं का लाभ मिल सके। सरकार तो इन बिंदुओं पर काम करती ही है मगर समाज के बुद्धिजीवी व सक्षम लोगों को भी जनहित के मुद्दों पर काम करना चाहिए । रायगढ़ जिले में पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, विकास और जनहित के मुद्दों को लेकर नव निर्माण संकल्प समिति का गठन किया गया है।

इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता व नव निर्माण संकल्प समिति रायगढ़ छत्तीसगढ़ के सचिव दीपक कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ जिला आदिवासी बाहुल्य है बड़ी आबादी ग्रामीण तथा जंगल और पहाड़ों के बीच रहते हैं ऐसे क्षेत्रों में आज भी शिक्षा और अपने अधिकारों को लेकर जागरूकता की कमी साफ देखी जाती हैं। समाज के अंतिम पायदान पर आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर लोगों तक शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ जागरूकता के कमी के कारण नहीं पहुंच पाता है। इस कारण जिले में प्रदूषण, गंभीर बीमारी, अंधविश्वास, अपराध तथा बेरोजगारी जैसे मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है। इसलिए रायगढ़ के शिक्षाविद रामचंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में नव निर्माण संकल्प समिति का गठन किया गया है जिसका विधिवत शासन के द्वारा पंजीयन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। अब रायगढ़ जिले में पर्यावरण संरक्षण और जनहित स्वच्छता और प्रदूषण के मुद्दों को लेकर रामचंद्र शर्मा और एनएनएसएस (NNSS) की टीम मुखर होकर काम करेगी।

इन उद्देश्यों के साथ निभाएंगे सामाजिक जिम्मेदारी
नव निर्माण संकल्प समिति इन उद्देश्यों के साथ अपना सामाजिक उत्तरदायित्व निभायेगी तथा शासन के विभिन्न योजनाओं को लेकर ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी कर चुकी है।
शासन के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने हेतु विशेष अभियान का संचालन । समाज के सभी वर्ग जाति धर्म के सामाजिक विकास स्वरोजगार हेतु सिलाई, राजमिस्त्री, आधुनिक कृषि कार्य क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार स्वावलंबन योजना का संचालन ।
महिला नवनिर्माण सशक्तिकरण कार्यक्रम :- के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं का स्व- सहायता समूह का गठन रोजगार क्षेत्र में सिलाई प्रशिक्षण, कोसा धागा उत्पादन प्रशिक्षण, लघु व्यवसाय हेतु प्रशिक्षण आदि का संचालन।आदिवासी एवं सामान्य क्षेत्रों में भूत प्रेत टोने-टोटके जैसे अंधविश्वास के प्रति जागरूकता अभियान तथा भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसे अपराध को रोकने तथा मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता अभियान।
आज सुरक्षित तो कल सुरक्षित योजना :- के तहत वनों की अवैध कटाई, वन संपदा और वन्य प्राणी की सुरक्षा हेतु ग्रामीण वनांचल क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान एवं स्वच्छ पर्यावरण हेतु बृहद पौध रोपण जागरूकता अभियान का संचालन।बिगड़ते पर्यावरण को बचाने तथा पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता के दिशा में जन जागरूकता अभियान का संचालन का उद्देश्य ।छत्तीसगढ़ के परंपरागत खेल व संस्कृति एवं लोक कला को प्रोत्साहित करने हेतु युवा प्रोत्साहन कार्यक्रमों का संचालन।विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की सहायता से सामाजिक जागरूकता लाना एवं जरूरतमंद लोगों को आर्थिक मजबूती के लिए सहायता करना ।


युवाओं को जोड़ने के लिए चलाएंगे सदस्यता अभियान
संस्था के सचिव दीपक मंडल ने बताया कि शिक्षाविद रामचंद्र शर्मा जी के मार्गदर्शन में संस्था को मजबूत करने के लिए तथा जनहित में काम करने के लिए जिले के सभी ब्लॉक तहसील और मुख्यालयों में युवा वर्ग महिला कार्यकर्ता तथा बुद्धिजीवी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए विशेष सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जाएगा ताकि संस्था में अधिक से अधिक लोग जुड़ें और नव निर्माण के संकल्प को पूरा करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति और संगठित रूप से काम किया जा सके।
क्या कहते हैं रामचंद्र शर्मा
रायगढ़ के शिक्षाविद समाजसेवी रामचंद्र शर्मा जी ने नव निर्माण संकल्प समिति के गठन को लेकर बताया कि संस्था का मकसद समाज और सिस्टम में फैले व्यवस्थाओं में बदलाव लाना एवं जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाना है। पर्यावरण स्वच्छता और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है। ताकि अधिक से अधिक लोग अपने अधिकार को लेकर जागरूक हो जाएं। यह कार्य किसी अकेले का नहीं है क्षेत्र के युवा पत्रकार साथी, बुद्धिजीवी वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिकों के साथ मिलकर रायगढ़ के नव निर्माण के संकल्प को पूरा करेंगे।
अंबेडकर जयंती पर शरबत बाट कर किया कार्यक्रम की शुरुआत
संस्था के गठन उपरांत 14 अप्रैल को रायगढ़ के अंबेडकर चौक के पास बाबा साहब अंबेडकर के प्रतिमा में नव निर्माण संकल्प समिति रायगढ़ के संयोजक रामचंद्र शर्मा सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी और सदस्य गणों माल्या अर्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रायगढ़ नव निर्माण संकल्प समिति के द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्माण करते हुए अंबेडकर जयंती पर लोगों को शरबत वितरण कर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के दिशा में प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत की है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read