Homeरायगढ़चैंबर मंत्री के चुनाव में 90 फीसद मतदान, मतपेटियां भेजी गईं रायपुर,...

चैंबर मंत्री के चुनाव में 90 फीसद मतदान, मतपेटियां भेजी गईं रायपुर, 18 को होगी मतगणना

मतदान को लेकर व्यापारियों में दिखा भारी उत्साह
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के नवीन कार्यकारिणी गठन हेतु प्रदेश मंत्री के चुनाव को लेकर 16 अप्रैल को मतदान किया गया। चैंबर ऑफ कॉमर्स में पंजीकृत जिले के 1171 व्यापारियों में से मतदान हेतु निर्धारित समयावधि में शायं 5 बजे तक 1046 व्यापारियों ने वोट डाले। चुनाव अधिकारी बाबूलाल अग्रवाल एडवोकेट, गणेश यादव, राजेश अग्रवाल चिराग की उपस्थिति में पूरी प्रकिया निष्पक्ष तौर पर संपादित की गई। इसके अलावा एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी सुशांतो बनर्जी व ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह सिंह की कड़ी निगरानी में चैंबर का चुनाव सम्पन्न हुआ। मतदान के बाद सीलबंद मतपेटियों को बुधवार शाम सुरक्षित तरीके से राजधानी भेज दिया गया, जहां 18 अप्रैल को गणना की जाएगी।

इससे पहले चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री की प्रतिष्ठिपूर्ण कुर्सी के लिए जिले में व्यापारियों ने दो पैनल बनाकर अपने उम्मीदवार उतारे थे। इनमें एकता पैनल की ओर से पूर्व चेंबर पदाधिकारी शक्ति अग्रवाल और दूसरे जय व्यापार पैनल से भरतलाल वलेचा को प्रत्याशी बनाया गया। एकता पैनल की कमान प्रतिष्ठित कारोबारी और चेंबर की नवीन इकाई हेतु उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गये सुशील रामदास ने संभाली तो जय व्यापार के पक्ष में प्रतिष्ठित व्यवसायी संतोष अग्रवाल, चैंबर जिलाध्यक्ष गोपी ठाकुर, संरक्षक मंडल से रामनिवास मोड़ा के अलावा छग चैंबर ऑफ कॉमर्स के निवर्तमान अध्यक्ष अमर परवानी व टीम के जांबाज पदाधिकारी शंकर बजाज ने नेतृत्व संभाला। दोनों पैनल के समर्थित व्यापारियों की टीम रायगढ़ शहर से लेकर हर ब्लाक में मैराथन बैठक और डोर टू डोर जनसम्पर्क कर भरत और शक्ति के नेतृत्व क्षमता का परिचय कराया।इसके अलावा राजधानी के चेंबर पदाधिकारियों ने भी रायगढ पहुंचकर जनसम्पर्क मे शामिल हो तथा फोन – मोबाईल के माध्यम से अपने-अपने पैनल के उम्मीदवारों के लिए मतदान की अपील की। वहीं अमर परवानी ने बैंक के सिबिल स्कोर की तरह उम्मीदवारों को भी जांच परखकर मतदान करने की बात कह व्यापारियों समेत जय व्यापार पैनल का कौतूहल बढ़ा दिया था। इसका असर यह हुआ कि 16 अप्रैल को सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुर मे हुए चुनाव में 90 फीसद मतदाता व्यापारियों ने वोट दिए। 90 फीसद मतदान ने चेंबर चुनाव को काफी रोचक बना दिया है। यह मतदान प्रतिशत दर्शाता है कि व्यापारियों में चेंबर के प्रति कितनी रुचि है और वे अपने अधिकारों के प्रति कितने जागरूक हैं। चुनाव के दौरान दोनों खेमों में निरंतर गहमागहमी बनी रही और दोनो उम्मीदवार भरतलाल बलेचा और शक्ति अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आये। चुनाव अधिकारी बाबूलाल अग्रवाल ऐडवोकेट के कुशल प्रबंधन और अनुभव की वजह से मतदान स्थल पर कोई भी अप्रिय स्थिति नहीं बनी। मतदान हेतु 4 पोलिंग बूथ बनाये गये थे जहां दोनों पैनल के एक-एक एजेंट और 16 लोग संलग्न किए गए थे। राजधानी रायपुर से निर्वाचन अधिकारी के रूप में रमेश गांधी और मनोज शर्मा,चुनाव सम्पन्न कराने रायगढ़ पहुंचे थे। पीठासीन अधिकारी सुरेश कुमार यादव, सुंदरलाल यादव, रमेश धर द्विवेदी , रामप्रसाद द्विवेदी, निशा ब्रह्मभट्ट तथा सहयोगी लक्ष्मी प्रसाद साहू, राजीव कुमार यादव, संजय भैना, सत्येंद्र ठाकुर ,जितेंद्र मिश्रा ,मंजू ठाकुर, सावित्री देवांगन, लक्ष्मी पटेल, बिंदु नामदेव, पूर्णिमा गायकवाड़, भुवनेश्वरी चंद्रा, मंगला कातोरे, सत्येंद्र ठाकुर ने भी चेंबर के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चुनाव के बाद जय व्यापार और एकता पैनल के रणनीतिकारों ने राहत की सांस ली। अब 18 अप्रैल को राजधानी में मतगणना के बाद ही दोनों उम्मीदवारों के दावों के दमखम का साक्षात्कार होगा।

रायगढ़ जिले में कुल 1171 मतदाता
रायगढ़ जिले में कुल 1171 मतदाता हैं। जिसके अंतर्गत रायगढ़ शहर के 841, धरमजयगढ़ के 7, घरघोड़ा के 54, खरसिया के 189, लैलूंगा के 64, गढ़उमरिया के 1, झगरपुर के 2, जोरापाली के 1, कोंडातराई के 2, मानिकपुर के 1, पुसौर के 3, सालर के 4, सांगीतराई के 2, मतदाता है। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लक्ष्मीपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में चला। मतदान केंद्र के कक्ष क्रमांक 1 में मतदाता क्रमांक 11884 से 12177 तक, कक्ष क्रमांक 2 में मतदाता क्रमांक 12178 से 12471 तक, कक्ष क्रमांक 3 में 12472 से 12765 तक एवं कक्ष क्रमांक 4 में 12766 से 13054 तक के मतदाता शामिल थे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read