Homeरायगढ़सावधान! अभी और चढ़ेगा रायगढ़ का पारा, हीटवेव की चेतावनी

सावधान! अभी और चढ़ेगा रायगढ़ का पारा, हीटवेव की चेतावनी

पूरे सप्ताह 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा शहर का तापमान, दोपहर में सूनीं नजर आती हैं शहर की सडक़ें

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
 बैशाख माह में सूर्य की तपिश दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। रायगढ़ सहित पूरे छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है। मंगलवार को रायगढ़ का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर मौसम विभाग ने रायगढ़ सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है।

छत्तीसगढ़ इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। सूर्यदेव के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। सुबह 10 बजे के बाद ही सूर्य की तपिश इतनी तेज हो जा रही है कि लोग घरों के अंदर कैद होना मुनासिब समझ रहते हैं। जरूरत पडऩे पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हंै। घर से बाहर निकलने से पहले पूरे शरीर को कपड़े से ढंक रहे हैं। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया था। दूसरे दिन भी तापमान लगभग इतना ही रहा।  दोपहर में शहर की सडक़ें सूनीं नजर आती हैं। लोग शाम ढलने के बाद ही घर से बाहर निकल रहे हैं। शाम होते ही शहर के बाजार में रौनक नजर आती है, जबकि शादी-ब्याह के सीजन में भी दिन में मार्केट सूना सूना दिख रह ाहै। इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले चार दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर लू चल सकती है. साथ ही, 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भीषण गर्म हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार पूरे हफ्ते शहर का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। अगले हफ्ते अधिकतम तापमान में कुछ कर्मी आएगी। तब तक गर्म हवाओं के साथ हीटवेव की भी चेतावनी जारी की गई है। 

इन जिलों के लिए जारी की गई है हीटवेव की चेतावनी
अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सकती, जांजगीर-चाम्पा, रायपुर, बलौदाबाजार और बेमेतरा जिलों में एक-दो स्थानों पर लू की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। वहीं अगले 48 घंटों के लिए बिलासपुर, कोरबा, रायपुर, बलौदाबाजार, मुंगेली, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और कांकेर जिलों में भी लू चलने की संभावना जताई गई है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read