
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। पिछले दो-तीन दिनों से शहर में जाम की स्थिति है दूर दराज से आने वाले लोग घंटों जाम में फंस रहे हैं। ऐसे में शहर आने वाले लोगों को घंटों तेज धूप और गर्मी के बीच सडक़ पर ही खड़ा रहना पड़ता है। बुधवार को भी गर्मी अपने चरम पर पहुंच गया था। रास्तों पर चलने वाले राहगीर परेशान और हलकान हो रहे थे। सडक़ मार्ग से मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहन और पैदल चलने वाले राहगीरों को चक्रधर नगर के युवाओं ने पानी पिलाया है।
भीषण गर्मी को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता कौशिक भौमिक एवं रानू यादव के मार्गदर्शन में आज दूसरे दिन भी चक्रधर नगर में रेलवे फाटक के पास सुबह 10:30 से राहगीरों में ठंडी पानी पाउच का वितरन किया गया। जिसमें जागरूक युवा राकेश प्रसाद, प्रांशु कोरी, सुधीर दास महंत, सत्यम देहरी, अर्जुन चौहान, गणेश, विजय के साथ और भी कई युवा साथियो का सहयोग किया है। कौशिक भौमिक और रानू यादव के अगुवाई में किए गए इस पुनीत कार्य की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं।