Homeरायगढ़ग्राम बंगुरसिया में अवैध महुआ शराब पर कार्रवाई, एक युवक गिरफ्तार

ग्राम बंगुरसिया में अवैध महुआ शराब पर कार्रवाई, एक युवक गिरफ्तार

रायगढ़। चक्रधरनगर पुलिस ने मंगलवार 29 अप्रैल को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम बंगुरसिया बडझरियापारा में एक युवक के घर से 20 लीटर हाथ भट्ठी से बनी महुआ शराब बरामद की । थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला को विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना पश्चात कार्रवाई की गई, जिन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव का निवासी निर्मल तिर्की अपने घर के पीछे बाड़ी में महुआ शराब रखकर ग्राहक की तलाश कर रहा है।

सूचना पर तत्परता दिखाते हुए एएसआई आशिक रात्रे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बडझरियापारा में छापेमारी की। दबिश के दौरान आरोपी निर्मल तिर्की पिता ईशाक तिर्की उम्र 23 वर्ष को मौके से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री के लिए रखने की बात स्वीकार की। उसके कब्जे से पांच लीटर क्षमता की चार प्लास्टिक जरिकेन में कुल 20 लीटर हाथ भट्ठी की महुआ शराब (2,000 रूपये) बरामद की गई है।
पुलिस ने मौके पर ही शराब को ज़ब्त कर आरोपी के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की है। छापेमारी की इस कार्रवाई में एएसआई आशिक रात्रे के साथ आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, मीनकेतन पटेल और शांति मिरी शामिल रहे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read