
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। शुक्रवार सुबह जुटमिल पुलिस ने हरिजनपारा कोड़ातराई में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर दबिश देते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद की। थाना प्रभारी प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेशम चौहान नामक व्यक्ति अपने घर के पास अवैध रूप से महुआ शराब बेच रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की, जहां संदेही रेशम चौहान को घर पर ही मौजूद पाया गया।
पूछताछ में आरोपी ने शराब बेचने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसके कब्जे से 70 नग प्लास्टिक पाउच, प्रत्येक में 100-100 मिलीलीटर भरी हुई महुआ शराब तथा एक 5 लीटर की प्लास्टिक जरकिन में रखी करीब 5 लीटर कच्ची शराब कुल मिलाकर लगभग 12 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 2400 रुपये है। आरोपी रेशम चौहान पिता हेमराम चौहान, उम्र 29 वर्ष, निवासी कोड़ातराई हरिजनपारा के विरुद्ध थाना जुटमिल में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्रवाई की गई है।