HomeविविधRaigarh news रोटरी ग्रेटर ने किया संस्कार के शिक्षकों का सम्मान

Raigarh news रोटरी ग्रेटर ने किया संस्कार के शिक्षकों का सम्मान

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
रायगढ़ जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल की गरिमा और प्रसिद्धि को देखते हुए रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के द्वारा संस्कार के शिक्षकों का सम्मान किया गया। रोटरी ग्रेटर के कार्यक्रम अध्यक्ष नयन अग्रवाल ने बताया कि संस्कार पब्लिक स्कूल ने हाल-फिलहाल के वर्षों में शिक्षा एवं बच्चों के व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में बहुत नाम और शोहरत प्राप्त की है। इसे देखते हुए रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के वरिष्ठ सदस्य संस्थापक अध्यक्ष पुरूषोत्तम अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव सूरज जायसवाल, कोषाध्यक्ष मनोज बेरीवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष नयन अग्रवाल वरिष्ठ सदस्य रामजी लाल अग्रवाल, गिरधर खेमका, कल्पेश पटेल, सोहन, मनीष जायसवाल, संजय अग्रवाल आदि की उपस्थिति में संस्कार पब्लिक स्कूल के शिक्षकों का गिफ्ट एवं शॉल – श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष पुरूषोत्तम अग्रवाल ने कहा कि संस्कार पब्लिक स्कूल बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ संस्कार देने एवं व्यक्तित्व विकास समृद्ध करने, प्रतियोगी परिक्षाओं में सफल बनाने आदि के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। इसी तरह सदस्य कल्पेश पटेल ने बच्चों के भविष्य के लिए क्या-क्या किया जा सकता है इस पर चर्चा की। इस गरिमामय कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ-साथ संस्कार के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा, प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा, एक्टिंग डायरेक्टर सी.पी.देवांगन सहित सभी शिक्षकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अर्चना त्रिपाठी ने किया।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read