
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। बंगूरसिया गाँव के तालाब के पास कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर गाँव में बेचे जाने से गाँव का माहौल बिगड़ रहा है। इस मामले की शिकायत को लेकर गाँव से जिला मुख्यालय पहुंच कर जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौपते हुए महिलाओ ने कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दुरी में स्थित बंगूरसिया गाँव की महिलाओ ने आज गाँव में अवैध तरीके से बना कर बेची जा रही महुआ शराब के कारोबार को बंद कराने जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा है। महिलाओं ने बताया कि गांव में कुछ लोगों के द्वारा अवैध तरीके से शराब महुआ शराब बनाकर बेचने की शिकायत करने पर पुलिस गांव पहुंचकर कार्रवाई करती जरूर है लेकिन वहीं लोग कुछ दिनों के बाद वे फिर से शराब बनाकर बेचना शुरू कर देते है। इस तरह गांव में शराब बिक्री के कारण गांव का माहौल भी बिगड रहा है।
महिलाओं ने कहा कि वे अपने गांव में पूरी तरह से शराब बंदी करवाना चाहते हैं क्योंकि शराब के नशे में उनके पति घर पहुंचकर उनके बेवजह मारपीट करते हैं। हमारे द्वारा समझाने के बावजूद वे हमारी बात नही समझते। गांव में शराब बेचने वालों के पास शिकायत करने पहुंचने पर उनके द्वारा अपने घरवालों को समझाने की बात कही जाती है। इसलिये आज अपनी शिकायत लेकर जिलाधीश के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचे है।