Homeरायगढ़घरघोड़ा क्षेत्र में एक ही रात 28 लोग सड़क हादसे का शिकार,...

घरघोड़ा क्षेत्र में एक ही रात 28 लोग सड़क हादसे का शिकार, अलग-अलग घटना में दो की मौत

ग्राम पंचायत छर्राटांगर में श्री हरियज्ञ मेला देखकर लौट रहे थे ग्रामीण

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
घरघोड़ा क्षेत्र बीती रात सडक़ हादसों के नाम रही। 3 जून की रात घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत छर्राटांगर में श्रीहरि यज्ञ मेला का अंतिम रात था । जिसमे हजारों कि संख्या में लोग मेला देखने आये थे। मेला देख कर वापस घर लौट रहे 28 लोग सडक़ हादसे का शिकार हो गए, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार की सुबह लगभग 8:45 में मोटरसाइकिल सीजी 14 एमक्यू 4818 से 4 युवक मेला देख के अपने घर वापस लौट रहे थे। लौटते समय भेंड्रा पुलिया के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी जिसमे एक युवक की मौत हो गई वहीं एक अन्य की हालत गंभीर है। अन्य 2 युवकों को भी हल्की चोट लगी है।

बता दे कि बाईक सवार में गजानंद सारथी पिता उद्धव सारथी उम्र 17 वर्ष मिलूपारा कि मौत हो गई वहीं वही घायलों में सोहन सिदार पिता घसिया राम उम्र 16 वर्ष कि हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं सुरेश सिदार पिता शनि राम उम्र 18 वर्ष, विशाल सिदार पिता चंदन सिदार उम्र 17 वर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी जाएगी। दूसरा हादसा अमलीडीह से छर्राटांगर रोड में पुलिया के पास मोटरसाइकिल सवार पुलिया में गिरा जिसमे जगदीश राठिया पिता रतन राठिया उम्र 28 निवासी कांटाझरिया चिमटापानी थाना घरघोड़ा की मौत हो गई है। अचानक आये सडक़ हादसे को लेकर बीएमओ डॉ. एसआर पैंकरा के नेतृत्व में स्वस्थ विभाग के डॉक्टर व समस्त नर्सिंग ड्रेसर की टीम घायलों के उपचार के लिए लगातार ड्यूटी में जुटी रही। घरघोड़ा बीएमओ डॉ एस आर पैंकरा से प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोड़ा हॉस्पिटल में बीति रात सडक़ हादसे में घायल 28 लोग को उपचार के लिए लाया गया था। जिसमे 2 लोगों की मौत हो गई है। एक ही हालत गंभीर है जिसे उचित उपचार के लिए रायगढ़ भेजा गया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read