Homeरायगढ़Raigarh News : दो दिनों से मरच्युरी में पड़ी है अज्ञात महिला की लावारिश...

Raigarh News : दो दिनों से मरच्युरी में पड़ी है अज्ञात महिला की लावारिश लाश, कफन दफन के लिए परिजनों की तलाश

रायगढ़। कोतरा रोड थाना अंतर्गत ग्राम कलमी के अमली तालाब में पिछले 14 सितंबर शनिवार को एक अज्ञात महिला की लावारिश लाश मिली है जिसे केजीएच हॉस्पीटल के मरच्युरी में रखा गया है। लगभग 35 – 40 वर्षीय उक्त महिला लाल रंग की गोल्डन सिल्वर प्रिंटेड सलवार पहनी हुई है कोतरा रोड पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मौत के कारणों की पड़ताल की जा रही है वहीं पुलिस उक्त अज्ञात लाश के परिजनों की तलाश में भी है।

सिनाख्त या पहचान नहीं होने पर नियमानुसार 72 घंटे के पश्चात कफन दफन की प्रक्रिया पूरी की जानी है । कोतरा रोड थाना से बताया गया कि उक्त महिला की सिनाख्त, पहचान से संबंधित या कहीं गुमशुदगी की जानकारी होने पर कोतरा रोड थाना मोबाइल नंबर 7000159080 अथवा 7582093383 में सूचना देकर संपर्क कर सकते है। अन्यथा की स्थिति में उक्त अज्ञात महिला की लाश को लावारिस मानकर नियमानुसार कफन दफन की प्रक्रिया की जावेगी।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read