Homeरायगढ़खुड़खुड़िया जुआ पर पुलिस की दोहरी कार्रवाई : कोतरारोड़ और जूटमिल पुलिस...

खुड़खुड़िया जुआ पर पुलिस की दोहरी कार्रवाई : कोतरारोड़ और जूटमिल पुलिस ने पकड़े पांच आरोपी, जुआ सामाग्री जब्त

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
जिले में अवैध शराब, जुआ और सट्टा पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कल 2 जुलाई को कोतरारोड़ और जूटमिल थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर खुड़खुड़िया जुआ खेला रहे पांच आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से जुआ सामग्री और नगदी रकम जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

कोतरारोड थाना क्षेत्र की कार्रवाई
थाना प्रभारी कोतरारोड निरीक्षक मोहन भारद्वाज को ग्राम कांटाहरदी में बीच बस्ती में खुड़खुड़िया जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर थाना प्रभारी ने थाने से प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, आरक्षक चंद्रेश पांडेय, संदीप कौशिक, शिवा प्रधान और शुभम तिवारी को कांटाहरदी रवाना किया गया, जहां पुलिस की टीम ने दबिश दी। पुलिस को देखकर कई जुआरी मौके से फरार हो गए, लेकिन तीन आरोपियों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम भुनेश्वर कुम्हार पिता दिगंबर कुम्हार (26 वर्ष), दिलहरण चौहान पिता गंगाराम चौहान (51 वर्ष) दोनों निवासी राधापुर, थाना चंद्रपुर, जिला सक्ती और सुनील साहू पिता हरिनल साहू (30 वर्ष) निवासी गिरगिरा बाना, चंद्रपुर जिला सक्ती बताया। मौके से पुलिस ने जुआ सामग्री गोटी, पट्टी, टोकरी तथा नगदी रकम ₹6,780 रुपये जब्त की। तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतरारोड में धारा 4, 6(क) जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के वैधानिक कार्रवाई की गई।

जूटमिल थाना क्षेत्र की कार्रवाई
जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को सूचना मिली थी कि ग्राम डुमरपाली में भीड़-भाड़ वाले बीच बस्ती में कुछ लोग खुड़खुड़िया जुआ खेला रहे हैं। थाना प्रभारी के निर्देशन पर प्रधान आरक्षक मोहम्मद दिलदार कुरैशी, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और शशिभूषण साहू की टीम ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को मौके से पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम प्रेमदास पिता मिलन दास (23 वर्ष) निवासी ग्राम जकेला, थाना पुसौर और चंद्रभानु साव पिता शंभू साव (24 वर्ष) निवासी ग्राम कोडातराई बताया।
मौके से पुलिस ने जुआ खेलने में प्रयुक्त छह नग प्लास्टिक की खुड़खुड़िया गोटी, एक प्लास्टिक बैनर जिस पर पान, ईंटा, चिड़ी, हुकुम, झंडा, मुंडी आदि प्रतीक चिन्ह बने थे, और जुआ फड़ से नगदी रकम ₹5,350 बरामद की। आरोपियों के विरुद्ध थाना जूटमिल में धारा 06(क) जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

जिले में अवैध जुआ, सट्टा और शराब के विरुद्ध पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read