Homeरायगढ़रायगढ़ में डेंगू रोकथाम (Dengue Roktham) पर प्रशासन एक्शन में, हॉटस्पॉट इलाकों...

रायगढ़ में डेंगू रोकथाम (Dengue Roktham) पर प्रशासन एक्शन में, हॉटस्पॉट इलाकों में सघन अभियान के निर्देश

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। डेंगू रोकथाम (Dengue Roktham) को लेकर रायगढ़ जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों की महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट कहा कि रायगढ़ में हर साल डेंगू के मामले सामने आते हैं, इसलिए इस बार डेंगू नियंत्रण (Dengue Niyantran) के लिए पहले से ठोस तैयारी होनी चाहिए।

कलेक्टर ने कहा कि शहर के उन वार्डों को प्राथमिकता दी जाए जो हर साल डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। इन चिन्हित हॉटस्पॉट इलाकों में विशेष अभियान चलाकर टेमीफॉस दवा का छिड़काव, फॉगिंग और कचरे की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इन गतिविधियों में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि डेंगू नियंत्रण (Dengue Niyantran) सामूहिक प्रयास से संभव हो।

इलाज और जागरूकता दोनों पर जोर

स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि डेंगू से संक्रमित मरीजों के इलाज की पूर्व तैयारी की जाए, साथ ही उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और फॉलोअप पर भी फोकस किया जाए। आम नागरिकों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य संबंधित जानकारी और सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे।

आश्रम छात्रावासों, नगर पंचायतों और जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत्रों में भी डेंगू की रोकथाम के लिए सतर्कता बरतने को कहा गया है। स्कूलों में ऑडियो-वीडियो के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जाएगा, जिससे वे अपने परिवार और समाज को भी प्रभावित कर सकें।

डेंगू नियंत्रण (Dengue Niyantran) में जनसहभागिता सबसे ज़रूरी

कलेक्टर ने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है, जो आमतौर पर घरों में रखे गमले, फ्रिज के नीचे जमा पानी, कूलर, टायर व अन्य बर्तनों में पाया जाता है। इसलिए लोगों को जागरूक किया जाए कि वे सप्ताह में एक दिन “ड्राई डे” के रूप में मनाकर इन जगहों को साफ करें।

नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास की टीमें वार्डों में जाकर लोगों को समझाइश दें और छोटे स्तर पर ही डेंगू की रोकथाम करें।

निष्कर्ष:

रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा समय रहते की गई यह पहल डेंगू रोकथाम (Dengue Roktham) और नियंत्रण (Dengue Niyantran) की दिशा में प्रभावी साबित हो सकती है। यदि जनभागीदारी और विभागीय समन्वय इसी तरह बना रहा, तो आने वाले महीनों में डेंगू के मामलों में स्पष्ट कमी देखी जा सकती है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read