Homeरायगढ़ई-हियरिंग की शुरुआत से रायगढ़ जिला उपभोक्ता आयोग में तेजी से होगा...

ई-हियरिंग की शुरुआत से रायगढ़ जिला उपभोक्ता आयोग में तेजी से होगा न्याय

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
जिला उपभोक्ता आयोग रायगढ़ (Upbhokta Aayog Raigarh) में बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरडिय़ा ने वर्चुअल माध्यम से ई-हियरिंग (E-Hearing) सुविधा का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर न्यायमूर्ति चौरडिय़ा ने कहा कि ई-हियरिंग (E-Hearing) के जरिए उपभोक्ता शिकायतों की शीघ्र सुनवाई संभव हो सकेगी, जिससे लोगों को समय पर न्याय मिलेगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जहाँ सभी जिला उपभोक्ता आयोगों में ई-हियरिंग की सुविधा शुरू की जा चुकी है।

उन्होंने यह भी कहा कि पहले से उपलब्ध ई-फाइलिंग सुविधा के साथ अब ई-हियरिंग (E-Hearing) के जुड़ने से रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और अंचल के दूरस्थ क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को भी घर बैठे त्वरित समाधान मिलेगा।

कार्यक्रम की शुरुआत में जिला उपभोक्ता आयोग रायगढ़ के अध्यक्ष छमेश्वर लाल पटेल ने ई-हियरिंग की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि यह तकनीकी नवाचार उपभोक्ताओं और अधिवक्ताओं दोनों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।

इस अवसर पर राज्य आयोग के रजिस्ट्रार श्रीनिवास तिवारी, डिप्टी रजिस्ट्रार मोना चौहान, लेखाधिकारी मधुलिका यादव, जिला आयोग रायपुर के अध्यक्ष डॉ. डाकेश्वर शर्मा, सदस्य निरुपमा प्रधान, अनिल अग्निहोत्री, रायगढ़ जिला आयोग के सदस्य राजेंद्र पांडेय, राजश्री अग्रवाल, अधिवक्ता संघ के सचिव लोकनाथ केशवानी, उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, नरेंद्र प्रधान, हरेंद्र साहू, ईश्वर पटेल, नरेश्वर पटेल, अजीत पटेल, अंशुमान राबड़ा, ब्रजेश पटेल सहित बड़ी संख्या में पक्षकार उपस्थित रहे। Upbhokta Aayog Raigarh

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read