Homeरायगढ़Tamnar News इस बार गांधी जयंती पर पेलमा में होगा कोयला सत्याग्रह

Tamnar News इस बार गांधी जयंती पर पेलमा में होगा कोयला सत्याग्रह

ग्रामीणों ने बैठक कर लिया सामूहिक निर्णय, पेसा एक्ट लागू करवाने कमेटी गठन का लिया गया निर्णय

रायगढ़। बुधवार कों जिले के तमनार तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत पेलमा में ग्रामीणों द्वारा सभा का आयोजन किया गया, जिसमें 2 अक्टूबर को 15वां कोयला सत्याग्रह के लिए स्थल चयन पर विचार किया गया। इस बार यह आयोजन पेलमा में करने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में एसईसीएल कोयला खदान हेतु कंपनी द्वारा बिना ग्रामसभा की अनुमति के डोन सर्वे करने की कोशिश की जा रही है जिसे रोकने सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया। साथ ही सामुदायिक वन अधिकार के तहत मिलें वन अधिकार के भूमि का सामुदायिक स्तर पर रखरखाव एवं सुरक्षा करने की बात कही गई। पांचवीं अनुसूची क्षेत्र पेसा एक्ट कानून का भू-अर्जन कानून को पढक़र सभी को सुनाया गया एवं ग्राम पंचायत में पांचवीं अनुसूची क्षेत्र पेसा कानून एक्ट लागू करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत ग्राम स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा एवं प्रत्येक गांव में सप्ताह में एक बार बैठक करने का निर्णय लिया गया। 2 अक्टूबर को 15वें कोयला सत्याग्रह के लिए स्थल चयन एवं कार्यक्रम के आयोजन पर विचार विमर्श कर इस बार यह आयोजन पेलमा में करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के लिए सबसे सहयोग राशि एकत्रित करना आयोजन की रूपरेखा तैयार करना निश्चित किया गया।

बैठक मेंं ये रहे उपस्थित
बैठक में चक्रधर राठिया, शिव पटेल, मुरली पटेल, अक्षय पटेल, भोजमती राठिया, जन चेतना रायगढ़ से राजेश गुप्ता अमृत भगत मुडागांव मदन सिंह राठिया बंशी पटेल सबल राठिया सन कुमारी राठिया सरपंच पेलमा संतोषी मेहर उप सरपंच पेलमा रामदुलारी राठिया सरपंच उरबा एवं समस्त खनन प्रभावित क्षेत्र उरबा पेलमा लालपुर ,खार लालपुर, मड़वाडूमर, हिझर, मीलूपारा, सक्ता, मूडागाव के ग्रामीण मौजूद रहे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read