
क्रांतिकारी संकेत
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ (Chhattisgarh Olympic Sangh) की कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा लिया। इस अवसर पर वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट का अनुमोदन किया गया और मुख्यमंत्री ने संघ के अध्यक्ष के नवीन कार्यालय कक्ष का विधिवत उद्घाटन भी किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के सम्मान हेतु खेल अलंकरण समारोह दोबारा शुरू किए गए हैं और उत्कृष्ट खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी।
उन्होंने यह घोषणा की कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को ₹3 करोड़, रजत विजेताओं को ₹2 करोड़ और कांस्य विजेताओं को ₹1 करोड़ की पुरस्कार राशि दी जाएगी। साथ ही, केवल भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वे स्वयं राज्य तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष हैं और बचपन से उन्हें तीरंदाजी का शौक रहा है। उन्होंने जशपुर में एनटीपीसी के सहयोग से निर्माणाधीन तीरंदाजी अकादमी की जानकारी दी, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एक खनिज और उद्योग प्रधान राज्य है और सरकार सीएसआर फंड के माध्यम से खेलों के लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का प्रयास कर रही है।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वर्षों से बंद खेल अलंकरण समारोह फिर शुरू हुए हैं और जल्द ही उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं, जरूरत है उन्हें प्लेटफॉर्म देने की।
उन्होंने आगे बताया कि सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ युवा रत्न पुरस्कार की घोषणा की गई है, जिसके अंतर्गत खेल, कला, साहित्य, उद्योग, व्यापार जैसे क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने ‘खेलो इंडिया’ योजना और ‘बस्तर ओलंपिक’ का भी उल्लेख किया, जिसकी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में प्रशंसा की थी।
इस अवसर पर सांसद एवं ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री विजय बघेल ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए संगठनात्मक मजबूती और संसाधनों की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में ओलंपिक संघ के महासचिव श्री विक्रम सिंह सिसोदिया ने 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और सरकार के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेलों का सकारात्मक माहौल विकसित हो रहा है।