
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। छाल रेंज में बीती रात दो युवकों को अचानक एक नर हाथी से सामना हो गया। जिसके बाद गाड़ी को मौके पर छोडकर दोनों युवक जंगल की ओर भाग गए। हाथी मित्र दल की टीम को इस मामले की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात जंगल क्षेत्र में एक बेहद रोमांचक और डरावना दृश्य सामने आया, जब छाल रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोजिया और औरानारा पक्की मार्ग में स्थित कोठीसराई के पास दो युवकों जब जंगल के रास्ते से गुजर रहे थे। इसी बीच एक नर हाथी से उनका आमना-सामना हो गया। हाथी को सामने देखकर युवक घबरा गए और गाड़ी वहीं छोडक़र जंगल की ओर भाग निकले। इस घटना की जानकारी मिलते ही हाथी मित्र दल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने पूरी सतर्कता और सूझबूझ के साथ जंगल से दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दोनों युवकों के सुरक्षित निकल आने पर परिजनों और स्थानीय लोगों ने हाथी मित्र दल के सदस्यों का आभार जताया और कहा कि उनकी तत्परता से जान बची। यह घटना एक बार फिर यह याद दिलाती है कि मानव और वन्यजीवों के बीच दूरी बनाना और सतर्कता बरतना कितना जरूरी है।
हाथी मित्र दल के सदस्यों ने की अपील
हाथी मित्र दल और वन विभाग की ओर से ग्रामीणों व जंगल के रास्ते सफर करने वालों से अपील की गई है कि वे रात के समय जंगल के रास्ते आवाजाही करने से बचें। खासकर ऐसे इलाकों से जहां हाथियों की लगातार आवाजाही बरनी रहती है।
हाथियों की बढ़ती मौजूदगी बनी चिंता का विषय
छाल रेंज में बीते कुछ महीनों से हाथियों की सक्रियता बढ़ गई है। रात होते ही जंगलों में विचरण करने वाले हाथी गांव के करीब पहुंचने लगे हैं। हाथी मित्र दल टीम के अलावा वन विभाग लगातार हाथियों के मूवमेंट पर निगरानी कर रहा है, लेकिन लोगों की लापरवाही से अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।