Homeरायगढ़सिसरिंगा जंगल में मिली सड़ी-गली लाश, पूर्व विधायक के लापता भाई जयपाल...

सिसरिंगा जंगल में मिली सड़ी-गली लाश, पूर्व विधायक के लापता भाई जयपाल सिंह होने की आशंका

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़/लैलूंगा।
जिले के सिसरिंगा जंगल में बुधवार को एक सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह शव एक मंदिर के पास मिला है। आशंका जताई जा रही है कि यह लाश लैलूंगा के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह के लापता भाई जयपाल सिंह की हो सकती है, जो 24 दिन पहले से लापता थे।

पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को मौके पर बुलाया है, लेकिन अब तक शव की पहचान की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

लापता थे पंचायत सचिव जयपाल सिंह
जयपाल सिंह, कटलकिया निवासी और पंचायत सचिव, 7 जुलाई की सुबह बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद से लापता थे। उनके लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने लैलूंगा थाने में दर्ज कराई थी। पूर्व विधायक चक्रधर सिंह ने कई बार एसपी व एएसपी से मिलकर अपने भाई की खोज के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा सकी थी।

जंगल में मिला शव, गहराया संदेह
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, लापता जयपाल की लोकेशन के आधार पर पुलिस जब सिसरिंगा के जंगल में पहुंची तो वहां एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिली। इसी आधार पर जयपाल सिंह के परिजनों को मौके पर बुलाया गया है।

पहले मिल चुकी है बदले नंबर की कार
कुछ दिन पहले जयपाल की स्वीफ्ट डिजायर कार गेरवानी के जंगल में बदले हुए नंबर प्लेट के साथ मिली थी। परिजन शुरू से ही किडनैपिंग की आशंका जता रहे थे। अब शव मिलने के बाद यह मामला हत्या की ओर इशारा कर रहा है।

पुलिस जांच में जुटी
घटना के संबंध में एएसपी आकाश मरकाम ने बताया कि “सिसरिंगा के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। शव की शिनाख्त अभी नहीं हुई है, जांच जारी है।”

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read