
दोस्तों संग पिकनिक मनाने गया था रायगढ़ का युवक
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़/खरसिया। जि़ले के खरसिया थाना क्षेत्र में स्थित बोतल्दा रॉक गार्डन में गुरुवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए एक युवक की डूबकर मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था और नहाने के दौरान पानी की गहराई में चला गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सचिन कुमार साह पिता हरीश चंद्र साह, निवासी जूटमिल, रायगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, सचिन मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और कुछ समय से अपने जीजा के घर रायगढ़ में ठहरा हुआ था। शुक्रवार को वह दोस्तों के साथ रॉक गार्डन घूमने आया था। नहाने के दौरान सचिन अचानक गहरे पानी में फिसल गया और कुछ देर बाद वह नजर नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद उसका शव झरने से बाहर निकला। दोस्तों ने शव को पानी से बाहर निकाला और तत्काल खरसिया पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
नहीं चेत रहे लापरवाह
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एसपी दिव्यांश पटेल ने प्राकृतिक झरनों में नहाने के दौरान होने वाले हादसों को रोकने के लिए चेतावनी जारी की थी, लेकिन पर्यटक सावधानी नहीं बरत रहे हैं। बोतल्दा रॉक गार्डन में तैनात वन विभाग के कर्मचारियों और पुलिस की समझाइश के बावजूद लोग लापरवाह बने हुए हैं। इस हादसे के बाद रॉक गार्डन इलाके में शोक का माहौल है और स्थानीय लोग लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे हैं।
क्या कहते हैं खरसिया थाना प्रभारी
अटल रॉक गार्डन बोतल एक युवा की मौत की सूचना मिली थी। मृतक के शव को पीएम के लिए खरसिया सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी।
-राजेश जांगड़े, थाना प्रभारी खरसिया